Coronavirus: उत्तर प्रदेश के 68 पुलिसवालों ने मुंड़वाए सिर के बाल, लिया कोविड-19 को हराने का संकल्प
कोरोना वायरस (Photo Credits: IANS)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आगरा जिले में एक अलग नजारा दिखा.  यहां के 60 से अधिक पुलिस कर्मियों ने कोरोनोवायरस के खिलाफ लड़ाई में एकजुटता का संदेश देने के लिए अपने सिर के बाल मुंड़वा दिए हैं. वायरल हो रहे एक वीडियो में मुगल बादशाह अकबर की राजधानी फतेहपुर सीकरी की सड़कों पर एसएचओ की अगुवाई में पुलिस का एक दल दिखाई दे रहा है, जिसमें उनके सिर बिना बालों के चमकते हुए दिख रहे हैं.

एसएचओ भूपेंद्र बालियान ने मीडियाकर्मियों को बताया कि थाना के 68 पुलिसकर्मियों ने सामूहिक रूप से अपने बालों को मुड़वा दिया. यह भी पढ़े: कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सोनू निगम ने हरियाणा के लोगों से की ये खास अपील

ऐसा उन्होंने कोरोनोवायरस से अंत तक लड़ने का संकल्प व्यक्त करने के लिए किया. स्थानीय लोगों ने विश्वास व्यक्त किया है और अब वे लॉकडाउन प्रतिबंधों के बीच सरकारी अधिकारियों के साथ सहयोग कर रहे हैं.