COVID-19: BSF के 67 जवान कोरोना से संक्रमित, दिल्ली से सबसे अधिक 41 केस आए सामने
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit- PTI)

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 42 हजार के आंकड़े को पार कर चुकी है. देश में सुरक्षाबल के जवान भी कोरोना महामारी की चपेट में आ रहे हैं. सोमवार 4 मई तक सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) के 67 जवान कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार बीएसएफ (BSF)  के 67 जवानों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. त्रिपुरा से कोरोना के 13 और पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिनमें से 10 बीएसएफ के जवान हैं और अन्य 3 में एक जवान की पत्नी और दो बच्चे शामिल हैं.

दिल्ली से कुल 41 बीएसएफ कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. एक केस कोलकाता से सामने आया है. बीएसएफ का एक कर्मी छुट्टी पर रहते हुए भी COVID-19 पॉजिटिव पाया गया. यह आधिकारिक जानकारी बीएसएफ द्वारा दी गई. यह भी पढ़ें- कोरोना संकट: दिल्ली में सशस्त्र सीमा बल के 8 जवान कोरोना पॉजिटिव, SSB में संक्रमितों की संख्या 13 हुई.

कोरोना की चपेट में BSF के 67 जवान-

बता दें कि दिल्ली में बीएसएफ ऑफिस में काम कर रहे बीएसएफ के एक हेड कांस्टेबल को 3 मई 2020 को देर रात को COVID-19 से संक्रमित पाया गया. जिसके बाद हेड क्वार्टर की पहली और दूसरी मंजिल को एहतियात के तौर पर बंद कर दिया गया है. बीएसएफ का आठ मंजिला मुख्यालय लोधी रोड पर सीजीओ कॉम्प्लेक्स में स्थित है. यहीं सीआरपीएफ का मुख्यालय भी है जिसे दो कर्मचारियों के संक्रमित पाए जाने के बाद रविवार को सील कर दिया गया था.

सशस्त्र सीमा बल (Sashastra Seema Bal) के 8 जवानों को भी दिल्ली में COVID-19 पॉजिटिव पाया गया है. इन जवानों को विभिन्न सरकारी प्रतिष्ठानों की सुरक्षा में तैनात किया गया था. इससे पहले SSB के 5 जवान कोरोना संक्रमित पाए गए थे. नए मामलों के साथ SSB में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 13 हो गई है.