COVID-19 Third Wave? केरल में कोरोना का विस्फोट, कर्नाटक, तमिलनाडु में भी बढ़ रहे मामले
देशभर में कोरोना (COVID-19) के नए मामले वैसे तो घट रहे हैं लेकिन केरल में लगातार बढ़ रहे मामलों के कारण सरकार की नींद एक बार फिर उड़ गई है. केरल में कोरोना किस कदर भयावह होता जा रहा है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि रोजाना मिलने वाले कोरोना के नए केसों में करीब 50 फीसदी योगदान केरल का ही होता है.
नई दिल्ली: देशभर में कोरोना (COVID-19) के नए मामले वैसे तो घट रहे हैं लेकिन केरल में लगातार बढ़ रहे मामलों के कारण सरकार की नींद एक बार फिर उड़ गई है. केरल में कोरोना किस कदर भयावह होता जा रहा है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि रोजाना मिलने वाले कोरोना के नए केसों में करीब 50 फीसदी योगदान केरल का ही होता है. बीते कुछ दिनों से लगातार कोरोना के मामले 20 हजार से अधिक आ रहे हैं. केरल में शुक्रवार को लगातार चौथे दिन कोरोना वायरस संक्रमण के 20 हजार से अधिक मामले सामने आए और 116 रोगियों की मौत हुई. COVID-19 Update: भारत में एक दिन में 41 हजार से ज्यादा कोविड मामले और 593 मौतें.
राज्य सरकार ने कहा, संक्रमण के 20,772 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 33,70,137 हो गई है. 116 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 16,701 तक पहुंच गई है.
डराने वाली बात यह है कि राज्य में कोरोना की संक्रमण की दर 13.61 प्रतिशत है. बता दें कि जून के आखिरी हफ्ते में केरल में कोरोना के औसत नए मामले घटकर 11 हजार तक पहुंच गए थे. लेकिन, इसके बाद से ही यहां नए मामलों में फिर से बढ़ोतरी देखी गई.
केरल के साथ-साथ कर्नाटक और तमिलनाडु में भी कोरोना के नए मामलों में वृद्धि हो रही है. कर्नाटक में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,890 नए मामले सामने आए तथा महामारी से 34 और मरीजों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया कि राज्य में अभी कोविड-19 के 23,478 मरीज उपचाराधीन हैं.
वहीं तमिलनाडु में लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखी गई तथा 1,947 नए मरीज पाए गए. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इसके साथ ही कुल मामले बढ़कर 25,57,611 हो गए. बुलेटिन के अनुसार, कोविड-19 से 27 और लोगों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 34,050 पर पहुंच गई. राज्य में अब तक 25,02,627 लोग ठीक हो चुके हैं और अभी 20,934 मरीज उपचाराधीन हैं.
कोरोना के तीसरी लहर?
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोरोना महामारी की दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है क्योंकि केरल, महाराष्ट्र और कुछ पूर्वोत्तर राज्य लगातार दैनिक संक्रमण की रिपोर्ट कर रहे हैं, हालांकि अन्य राज्यों में स्थिति में सुधार हो रहा है. सरकारी विशेषज्ञों का कहना है कि स्थिति अभी भी नियंत्रण में है और यह नई लहर है या लंबी दूसरी लहर कुछ और हफ्तों तक स्थिति की निगरानी के बाद ही समझ में आएगा.