COVID-19: देश भर में कोरोना के 24 घंटे में 13,615 मामले, 20 मौतें
सांकेतिक तस्वीर (Photo Credit : Pixabay)

नई दिल्ली, 12 जुलाई : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 13,615 नए मामले दर्ज किए गए, जो पिछले दिन की संख्या 16,678 से कम है. इस दौरान देश में 20 और लोगों की मौत कोविड-19 से हुई, जिसके बाद देश में मरने वालों की संख्या 5,25,474 हो गई.

सक्रिय केस भी बढ़कर 1,31,043 हो गया है, जो देश के कुल मामलों का 0.30 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटों में 13,265 मरीजों के ठीक होने के बाद ठीक होने वालों की कुल संख्या 4,29,96,427 हो गई. भारत की रिकवरी रेट 98.50 प्रतिशत है. इस बीच, भारत की दैनिक पॉजिटिविटी दर घटकर 3.23 प्रतिशत हो गई है, जबकि साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर वर्तमान में 4.24 प्रतिशत है. यह भी पढ़ें : उत्तराखंड के सरकारी महाविद्यालयों में अब से छात्र- छात्राओं की बायोमीट्रिक से हाजिरी की तैयारी

देश भर में एक दिन में कुल 4,21,292 टेस्ट किए गए, जिसके बाद कुल संख्या बढ़कर 86.73 करोड़ से अधिक हो गई. मंगलवार की सुबह तक, भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज 199 करोड़ से अधिक हो गया, जो 2,61,19,579 सत्रों के माध्यम से हासिल हो पाया. टीकाकरण अभियान की शुरूआत के बाद से 3.75 करोड़ से अधिक किशोरों को कोविड-19 की पहली खुराक दी गई है.