नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रकोप दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. देश में इस वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने पहले 21 दिन के लॉकडाउन का आदेश दिया था, जो 14 अप्रैल को समाप्त होने वाला था, हालांकि इस महामारी पर अंकुश लगता न देख उन्होंने इसकी अवधि बढ़ाकर तीन मई तक कर दी है. इस दौरान पीएम मोदी ने लोगों से आह्वान किया है कि लोग घरों में रहें और सुरक्षित रहें, लेकिन देश में कुछ लोग बाज नहीं आ रहे हैं और बिना वजह घरों से बाहर निकल रहे हैं.
कुछ ऐसा ही दृश्य रविवार यानि आज उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) शहर में देखने को मिला. जी हां शहर में लॉकडाउन के बावजूद कुछ लोग सड़कों पर निकलते नजर आए. इस दौरान इन लोगों से त्रस्त आ चुकी सूबे की पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालें लोगों को अजीबो-गरीब सजाएं दीं. पुलिस ने आरोपी व्यक्तियों में से किसी से मास पीटी तो किसी से उठक-बैठक कराई. इसके अलावा पुलिस ने कुछ लोगों को मुर्गा भी बनाया.
बता दें कि देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. देश में संक्रमितों की संख्या 26 हजार के आंकड़े को पार कर चुकी है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) के मुताबिक अभी तक देश में कोरोना के कुल मामले 26,496 सामने आए हैं. जिनमें से 19,868 सक्रिय हैं और 824 लोगों की मौत हो चुकी है.
कानपुर: उत्तर प्रदेश पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को अजीबो-गरीब सजाएं दीं, किसी से मास पीटी, किसी से उठक-बैठक तो किसी को मुर्गा बनाया गया। #CoronaVirusLockdown pic.twitter.com/9Y0i5HwAkv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2020
कोरोना महामारी से अब तक देश में 5803 ठीक हो चुके हैं. 1 मरीज माइग्रेट हो चुका है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1990 नए मामले सामने आए हैं और 49 लोगों की मौत हुई है. 24 घन्टे में अब तक सबसे ज्यादा नए मामले आए हैं.