कोरोना का कहर: उत्तर प्रदेश में COVID-19 संक्रमितों का आंकड़ा 2998 पहुंचा
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में बुधवार को कोरोना के 118 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही अब राज्य में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 2998 तक पहुंच गई है. यह वायरस अब तक राज्य में 60 लोगों की जान ले चुका है, और 67 जिलों में अपने पैर पसार चुका है. कोरोना संक्रमण से 60 लोगों की अब तक मौत हो गई है. जबकि 1130 लोग स्वास्थ्य होकर घर जा चुके हैं. प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि प्रदेश के 67 जनपद कोरोना से प्रभावित हुए हैं. हालांकि इनमें से छह जनपद अब कोरोना से मुक्त हो गए हैं.

संक्रामक रोग विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ़ विकासेंदु अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश के आगरा में अब तक 655, लखनऊ 231, गाजियाबाद 110, नोएडा 193, लखीमपुर खीरी 4, कानपुर 292, पीलीभीत 3, मुरादाबाद 116, वाराणसी 77, शामली 29, जौनपुर 8, बागपत 18, मेरठ 174, बरेली 10, बुलंदशहर 57, बस्ती 36, हापुड़ 47, गाजीपुर 6, आजमगढ़ 8, फीरोजाबाद 177, हरदोई 2, प्रतापगढ़ 12, सहारनपुर 205, शाहजहांपुर 1, बांदा 14, महाराजगंज 7, हाथरस 7, मीरजापुर 3, रायबरेली 46, औरैया 13, बाराबंकी 2, कौशांबी 2, बिजनौर 34, सीतापुर 20, प्रयागराज 15, मथुरा 36, बदायूं 16, रामपुर में 25, मुजफ्फरनगर 24, अमरोहा 32, भदोही में 2, इटावा 3, कासगंज 3, संभल 21, उन्नाव 3, कन्नौज 7, संत कबीर नगर 30, मैनपुरी 9, गोंडा 8, मऊ 1, एटा 12, सुल्तानपुर 3, अलीगढ़ में 50, श्रवास्ती 8, बहराइच 15, बलरामपुर में 1, अयोध्या 1, जलौन 8, झांसी 15, गोरखपुर 3, कानपुर देहात 2, सिद्घार्थ नगर 17, देवरिया में 2, महोबा 2, कुशीनगर 2, अमेठी में 1, चित्रकूट में 3 लोग अब तक कोरोना पजिटिव मिले हैं. यह भी पढ़े-उत्तर प्रदेश में कोरोना योद्धाओं पर हमला पड़ेगा महंगा, 7 साल सजा और 5 लाख रूपये का लगेगा जुर्माना

उन्होंने बताया कि मंगलवार को 1247 नमूनों को मिलाकर 259 नमूनों का पूल टेस्ट किया गया. जिसमें 19 पूल नमूने पॉजिटीव मिले। उन्होंने बताया कि पूरे देश में सबसे अधिक सैंपल टेस्ट करने वाली सूची में उत्तर प्रदेश दूसरे स्थान पर आ गया है। मंगलवार को प्राइवेट और सरकारी लैबों में 1 लाख 5 हजार 501 सैंपलों की जांच की गई है. आइसोलेशन वार्ड में 1997 लोग हैं, जबकि 11003 लोगों को क्वारंटीन किया गया है. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर कोरोना से ठीक होने का औसत 28. 71 प्रतिशत है, जबकि उत्तर प्रदेश का रिकवरी औसत 36़ 37 प्रतिशत हो गया है.