Coronavirus Updates: महाराष्ट्र और दिल्ली समेत इन राज्यों में कोरोना ने फिर बढ़ाई चिंता, तेजी से बढ़ रहे हैं केस
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: कोरोना वैक्सीनेशन (COVID-19 Vaccination) के बीच देश के कई राज्यों से एक बार फिर COVID-19 के नए मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना के नए तेज गति से बढ़ रहे हैं. वहीं राजधानी दिल्ली (Delhi) में भी हालात चिंताजनक हो रहे हैं. दिल्ली में भी हर दिन कोरोना के नए केस बढ़ रहे हैं. इसके अलावा केरल, पंजाब और गुजरात में भी कोरोना के नए मामलों ने प्रशासन की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.

महाराष्ट्र (Maharashtra) में शुक्रवार को कोरोना के 10 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए. साथ ही 53 लोगों की मौत हो गई. महाराष्ट्र में शुक्रवार को COVID-19 के 10,216 नए केस दर्ज किए गए. इस दौरान 6,467 मरीज डिस्चार्ज हुए और 53 लोगों की मौत हुई. राज्य में कोरोना के कुल केस 21,98,399 हो गए हैं. जबकि कुल 52,393 की मौत हो चुकी है. राज्य में 17 अक्टूबर, 2020 के बाद ऐसा पहली बार है कि एक दिन में मामलों की संख्या दस हजार से अधिक दर्ज की गई है. Moderna COVID-19 Vaccine: मॉडर्ना वैक्सीन का साइड इफेक्ट, पहला डोज लेने के बाद कई लोगों की त्वचा पर हुए लाल चकत्ते-रिपोर्ट.

इस बीच देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 312 नए केस सामने आए. वहीं 24 घंटे में कोरोना से 3 लोगों की मौत हो गई. इससे पहले गुरुवार को 261 मामले सामने आए थे. शहर में शुक्रवार को 1,779 मरीजों का कोविड-19 का उपचार चल रहा है जबकि गुरुवार को यह आंकड़ा 1,701 था. इससे पहले 14 जनवरी को 340 केस आए थे.

पंजाब में करोना के मामलों ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है. शुक्रवार को पंजाब में करोना के 818 नये मामले सामने आए. इससे पहले गुरुवार को 1,071 नए COVID-19 मामले दर्ज किए गए थे. यह संख्या नवंबर 2020 के बाद सबसे अधिक है.

केरल में शुक्रवार को COVID-19 के 2,776 नए केस सामने आए. पिछले 24 घंटों में COVID-19 के कारण 16 मौतों की पुष्टि की गई. वहीं गुजरात ने शुक्रवार को कोरोना के 515 नए मामले दर्ज किए गए. यह संख्या पिछले डेढ़ महीने में सबसे अधिक है.