कोरोना का कहर: देश में थम नहीं रही COVID-19 की रफ्तार, संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 62,939 हुआ, अब तक 2109 मरीजों ने तोड़ा दम
कोविड-19 महामारी का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है. कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या में कमी होने का नाम नहीं ले रही है. कोरोना की इस जंग में पूरा देश एक साथ खड़ा नजर आ रहा है. कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन देश में चल रहा है जो 17 मई तक जारी रहेगा. इन आंकड़ो के अनुसार देश में कोरोना से पीड़ित मरीजों की संख्या 62 हजार 939 हो गई है. इसके साथ ही कोविड-19 वायरस की चपेट में आने से 2109 लोगों की मौत हुई है.
नई दिल्ली. कोविड-19 महामारी का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है. कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या में कमी होने का नाम नहीं ले रही है. कोरोना की इस जंग में पूरा देश एक साथ खड़ा नजर आ रहा है. कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन देश में चल रहा है जो 17 मई तक जारी रहेगा. इसी कड़ी में केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) ने कोविड-19 को लेकर ताजा आंकड़े रविवार सुबह जारी किये हैं. इन आंकड़ो के अनुसार देश में कोरोना से पीड़ित मरीजों की संख्या 62 हजार 939 हो गई है. इसके साथ ही कोविड-19 वायरस की चपेट में आने से 2109 लोगों की मौत हुई है. जबकि 19 हजार 357 लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं. फिलहाल देश में कोरोना के 41 हजार 472 संक्रिय मामले हैं.
बता दें कि कोरोना का सबसे अधिक प्रकोप महाराष्ट्र में देखने को मिला है. जहां कोरोना से संक्रमितों की संख्या 20 हजार के पार चली गई है. राज्य में कोविड-19 से 20 हजार 228 लोग पीड़ित हैं. इसके साथ ही 779 लोगों की मौत कोविड-19 के चलते हुई है. जबकि 3 हजार 800 लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं. यह भी पढ़े-कोरोना का कहर जारी: पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 3320 नए पॉजिटिव केस, देश में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 59,662 हुआ, अब तक 1981 लोगों की मौत
देश में कोरोना से पीड़ितो की संख्या 63 हजार के करीब-
वहीं महाराष्ट्र के बाद कोरोना ने सबसे अधिक प्रभाव गुजरात में मचाया हुआ है. जहां रविवार तक कोरोना संक्रमितों की संख्या साढ़े 7 हजार से अधिक है. तीसरे पायदान पर राजधानी दिल्ली बरकरार है. दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6 हजार 542 हो गई है. जिसमें 73 की मौत इस खतरनाक वायरस की चपेट में आने से हुई है. साथ ही 2 हजार से अधिक इलाज के बाद ठीक हुए है.
गौर हो कि विश्व में कोरोना के चलते मरने वालों की संख्या 2 लाख 80 हजार से अधिक है. इसके साथ ही दुनियाभर में कोरोना वायरस की चपेट में 41 लाख से अधिक लोग हैं. जबकि14 लाख से अधिक लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं. अमेरिका में कोविड-19 ने सबसे अधिक कहर बरपाया हुआ है.