Coronavirus Updates: देश में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या 3,80,532 हुई, पिछले 24 घंटे के भीतर आए सबसे अधिक 13,586 केस; अब तक हुई 12,553 मौतें
देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. कोरोना के चलते देश में लॉकडाउन 5.0 चल रहा है. हालांकि आर्थिक मोर्चे पर लगातार हो रहे नुकसान को ध्यान में रखकर केंद्र सरकार ने इसे अनलॉक 1 नाम दिया है. जिसके तहत कई तरह की छूट दी गई है. इस बीच कोरोना को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने ताजा आंकड़े जारी किये हैं.
नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus Updates) से संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. कोरोना के चलते देश में लॉकडाउन 5.0 चल रहा है. हालांकि आर्थिक मोर्चे पर लगातार हो रहे नुकसान को ध्यान में रखकर केंद्र सरकार ने इसे अनलॉक 1 नाम दिया है. जिसके तहत कई तरह की छूट दी गई है. इस बीच कोरोना को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Union Ministry of Health and Family Welfare) ने ताजा आंकड़े जारी किये हैं. जिसके अनुसार देश में कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की संख्या 3,80,532 हो गई है. इसके साथ ही अगर पिछले 24 घंटे के आंकड़ो की बात करें तो देश में कोरोना के 13,586 नए मामले सामने आए हैं. जबकि कोविड-19 की चपेट में आने से 336 लोगों की मौत हुई है. देश में फिलहाल कोरोना के 1,63,248 एक्टिव केस हैं. अच्छी खबर यह है कि कोरोना से जंग जीतकर 2 लाख 7 हजार 411 लोग अस्पताल से घर चले गए हैं. इसके साथ ही कोरोना की चपेट में आने से अब तक 12 हजार 553 लोगों की मौत हुई है.
बता दें कि कोरोना को लेकर देश में महाराष्ट्र टॉप पर बना हुआ है. राज्य में कोरोना से पीड़ितों की संख्या 1 लाख 20 हजार 504 पहुंच गई है. इसके साथ ही सूबे में कोविड-19 के 53 हजार 915 सक्रिय केस हैं. वहीं कोरोना से 60 हजार 838 लोग जंग जीत चुके हैं. राज्य में 5 हजार 751 लोगों की मौत हुई है. यह भी पढ़ें-COVID-19 in Bihar: बिहार में कोरोना वायरस से अबतक 44 की मौत, संक्रमित मामले बढकर 7040 हुए
ANI का ट्वीट-
वहीं तमिलनाडु में कोविड-19 मरीजों की संख्या 52 हजार 334 हो गई है. राज्य में 23 हजार से अधिक कोरोना के एक्टिव केस हैं. इसके साथ ही 28 हजार 641 लोग अस्पताल में इलाज के दौरान ठीक हुए हैं. जबकि 625 लोगों की मौत हुई है.
राजधानी दिल्ली की बात करें तो वहां कोविड-19 से पीड़ितों की संख्या 50 हजार के बेहद करीब पहुंच गई है. इसके साथ ही 26 हजार कोरोना के एक्टिव मामले हैं. साथ ही 21 हजार से अधिक लोग अस्पताल में इलाज कराकर ठीक हो गए हैं. दिल्ली में 1 हजार 969 लोगों की कोरोना की चपेट में आने से मौत हुई है.