Coronavirus Updates in Uttarakhand: कोरोना के चलते उत्तराखंड में काम न मिलने से परेशान बैंड बाजा वाले, राज्य सरकार से मदद न मिलने पर किया विरोध प्रदर्शन
परेशान बैंड बाजा वाले (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली, 20 अगस्त. देश में कोरोना महामारी (Coronavirus Pandemic) का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोविड-19 से संक्रमित मामले भी बढ़ रहे हैं. कोरोना के चलते देश में हर सेक्टर को नुकसान हुआ है. इसके साथ ही कई फैक्ट्रियां बंद हो गई हैं. रोजगार के मोर्चे पर काफी नुकसान लोगों को उठाना पड़ा है. इसी कड़ी में उत्तराखंड (Uttarakhand) में बैंड बाजा वाले काफी परेशान है. दरअसल बैंड बाजा व्यवसाय से जुड़े लोगों को काम नहीं मिल रहा है. कोविड-19 के चलते शादी सहित अन्य कार्यक्रम नहीं हो रहे हैं. जिससे इनका काम बंद पड़ा हुआ है.

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार उत्तराखंड के हल्द्वानी में बैंड बाजे वालों ने कोरोना वायरस महामारी के चलते काम न मिलने और राज्य सरकार की तरफ से कोई मदद ने मिलने को लेकर बैंड बाजा बजाकर राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. यह भी पढ़ें-Uttarakhand: भारी बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ा, भूस्खलन से बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पर वाहनों की आवाजाही रुकी

ANI का ट्वीट-

वहीं केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय द्वारा गुरूवार सुबह तक के आंकड़ो के अनुसार उत्तराखंड में कोरोना के 3,915 सक्रिय मरीज हैं. इसके साथ ही 9 हजार 132 लोग अस्पताल में इलाज के दौरान ठीक हुए हैं. जबकि कोरोना की चपेट में आने से 178 लोगों की जान गई है.  दूसरी तरफ देश में कोरोना मरीजों की संख्या 28 लाख 36 हजार 926 पहुंच गई है. देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 53 हजार 866 पहुंच गई है.