देहरादून: देश के कई हिस्सों में इन दिनों हो रहे भारी बारिश (Heavy Rain) से लोगों का हाल बेहाल है. इस बीच ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार उत्तराखंड (Uttarakhand) के चमोली जिले (Chamoli District) में हो रहे लगातार भारी बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. वहीं भूस्खलन (Landslide) से बद्रीनाथ नेशनल हाईवे (Badrinath National Highway) पर वाहनों की आवाजाही भी रूक गई है. चमोली की जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया (Swati S. Bhadoria) का कहना है कि, 'भारी बारिश से कई सड़कें बंद हो गई थीं, ज्यादातर जगह पर सड़कों को खुलवाया जा चुका है.'
बता दें कि मौसम विभाग ने उत्तराखंड की राजधानी देहरादून समेत हरिद्वार, पौड़ी, टिहरी, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में गुरुवार और शुक्रवार को भारी बारिश होने की आशंका जताई है और रेड अलर्ट भी जारी किया है. राज्य सरकार द्वारा इस दौरान खासकर पहाड़ी जिलों में आपदा के लिहाज से सतर्कता बरतने को कहा गया है.
उत्तराखंड: चमोली ज़िले में भारी बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ गया है, भूस्खलन से बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पर वाहनों की आवाजाही रूक गई। चमोली की ज़िलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने बताया, "भारी बारिश से कई सड़कें बंद हो गई थीं, ज़्यादातर जगह पर सड़कों को खुलवाया जा चुका है।"(12.8) pic.twitter.com/i29qcBT28p
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 13, 2020
इससे पहले बीते सोमवार रात को उत्तराखंड के चमोली जिले में भारी बारिश (Heavy Rain) के बाद आए भूस्खलन (Landslide) से कई दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं. इसके अलावा जिले में कई पेड़ और बिजली के खंभे भी गिर गए.
इससे पहले हाल ही में उत्तराखंड के मदकोट गांव (Madkot village) में देर रात बादल फटने (Cloudburst) से कई घर जमींदोज हो गए और तीन लोगों की मौत हो गई थी. वहीं मदकोट के बगल वाले गांव में से भी आठ लोग लापता हो गये थे.