Coronavirus Updates in Kerala: केरल में कोरोना का कहर जारी, पिछले 24 घंटे के भीतर 5,376 नए मामले आए सामने
कोरोना से जंग (Photo Credits: Facebook)

तिरुवनंतपुरम, 23 सितंबर. केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन (Kerala Chief Minister Pinarayi Vijayan) ने कहा कि केरल में बुधवार को कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) जांच रिपोर्ट में 5,376 नए लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. विजयन ने कहा, "इस समय केरल में 42,786 सक्रिय मामले हैं.

वहीं इस वायरस से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 1,04,682 हो गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान जांच के लिए 51,200 नए सैंपल भेजे गए हैं, वहीं इस दौरान 2,951 मरीजों को ठीक कर अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है. यह भी पढ़ें-Kerala Minister VS Sunil Kumar Tests Positive For COVID-19: केरल के कृषि मंत्री वीएस सुनील कुमार कोरोना पॉजिटिव, इसके पहले दो और मंत्री पाए जा चुके हैं संक्रमित

यहां 2,12,629 लोगों को निगरानी में रखा गया है, जिसमें 26,489 अस्पताल शामिल हैं. राज्य में अभी 641 हॉटस्पॉट जोन हैं.