नई दिल्ली. कोरोना (Coronavirus) वैश्विक महामारी का प्रकोप देश में बढ़ता ही जा रहा है. इस खतरनाक वायरस से कब निजात मिलेगी यह कहना मुश्किल है. भारत सहित पूरी दुनिया कोरोना वैक्सीन बनाने में जुटी हुई है. कोरोना ने पुरे देश को अपनी चपेट में ले लिया है. वहीं पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 8 हजार 171 नए मामले सामने आए हैं. साथ ही 204 लोगों की जान इस वायरस की चपेट में आने से हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Union Ministry of Health and Family Welfare) की तरफ से सोमवार सुबह जारी आंकड़े के अनुसार देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1,98,706 हो गई है. देश में फिलहाल कोरोना के 97 हजार 581 एक्टिव मामले हैं. इसके साथ ही कोविड-19 के चलते अब तक 5 हजार 598 लोगों की मौत हुई है. जबकि 95 हजार 26 लोग इलाज के बाद ठीक होकर घर चले गए हैं.
बता दें कि कोरोना को लेकर महाराष्ट्र देश में टॉप पर बना हुआ है. राज्य में कोरोना से पीड़ित मरीजों की संख्या 70 हजार के पार चली गई है.जिसमें कोविड-19 के एक्टिव मामले 37 हजार 543 हैं. कोरोना की चपेट में आने से 2 हजार 362 लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है. जबकि 30 हजार 108 लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं. यह भी पढ़ें-गुजरात: कोरोना वायरस की चपेट में आए बीजेपी विधायक बलराम थवानी, अस्पताल में कराया गया भर्ती
ANI का ट्वीट-
India reports 8,171 new #COVID19 cases & 204 deaths in the last 24 hours. Total number of cases in the country now at 1,98,706 including 97,581 active cases, 95,526 cured/discharged/migrated and 5,598 deaths: Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/hl9Mu1eznD
— ANI (@ANI) June 2, 2020
वहीं कोरोना को लेकर तमिलनाडु दुसरे नंबर पर हैं. जहां कोरोना मरीजों की संख्या 23 हजार 495 पहुंच गई है. जिसमें कोरोना के अतिवे 10 हजार 141 मामले हैं. साथ ही 13 हजार 170 लोग इलाज से ठीक हुए हैं. राज्य में 184 लोगों की मौत कोरोना की चपेट में आने से हुई है. दिल्ली की बात करें तो यहां कोरोना मरीजों की संख्या 20 हजार 834 हो गई है. जिसमें कोरोना के सक्रिय 11 हजार 565 केस हैं. साथ ही 8 हजार 746 लोग ठीक हुए हैं. मरने वालों की संख्या 523 हो गई है.