Coronavirus Updates: पिछले 24 घंटे में मिले कोरोना के 9,851 नए मरीज, 273 की मौत- कुल संक्रमितों की संख्या 2 लाख 26 हजार के पार
देश में वैश्विक कोविड-19 महामारी का प्रकोप लगातार जारी है. कोरोना वायरस से संक्रमित मामले देश में बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना से पीड़ित मरीजों की संख्या भारत में दो लाख से अधिक है. लेकिन अच्छी खबर यह है कि देश में इलाज के बाद ठीक होने वालों की संख्या 1 लाख के पार है.
![Coronavirus Updates: पिछले 24 घंटे में मिले कोरोना के 9,851 नए मरीज, 273 की मौत- कुल संक्रमितों की संख्या 2 लाख 26 हजार के पार](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/05/PTI2.jpg)
नई दिल्ली. देश में वैश्विक कोविड-19 (COVID-19 Pandemic) महामारी का प्रकोप लगातार जारी है. कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित मामले देश में बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना से पीड़ित मरीजों की संख्या भारत में दो लाख से अधिक है. लेकिन अच्छी खबर यह है कि देश में इलाज के बाद ठीक होने वालों की संख्या 1 लाख के पार है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 9,304 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 260 पीड़ितों की जान गई है. वहीं शुक्रवार को कोविड-19 से संक्रमितों की संख्या 2,26,770 हो गई है. यहां क्लिक कर जानें अपने राज्य का हाल
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Union Ministry of Health and Family Welfare) की तरफ से आज जारी आंकड़े के अनुसार देश में कोरोना से पीड़ित मरीजों की संख्या 2 लाख 26 हजार 770 हो गई है. इसके साथ ही कोविड-19 के फिलहाल 1 लाख 10 हजार 960 एक्टिव केस हैं. इस खतरनाक वायरस की चपेट में आने से 6 हजार 348 पहुंच गई है. वहीं सबसे अच्छी खबर यह है कि 1 लाख 9 हजार 462 लोग अस्पताल में इलाज के दौरान ठीक हुए हैं. यह भी पढ़ें-Death in Country due to COVID-19 Epidemic: जानिए कोरोना वायरस महामारी से देश में किस उम्र के लोगों की मृत्यु दर अधिक
ANI का ट्वीट-
कोरोना को लेकर देश में महाराष्ट्र नंबर 1 पर बना हुआ है. यहां कुल मामलो की संख्या 77 हजार 793 हो गई है. जिसमें 41 हजार 402 कोरोना के सक्रिय केस हैं. जबकि 33 हजार 681 लोग ठीक हुए हैं. कोरोना के चलते मौतों की संख्या 2 हजार 710 हो गई है. राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां कुल संक्रमितों की संख्या 25 हजार 5 हो गई है. जिसमें 14 हजार 456 COVID-19 के एक्टिव मामले हैं. साथ ही 650 लोगों की जान गई है. जबकि 9 हजार 898 लोग ठीक हुए हैं.