कोरोना संकट के बीच AIIMS के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया बोले-नेशनल नहीं लोकल स्तर पर है कम्युनिटी ट्रांसमिशन
एम्स के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया (Photo Credits-ANI twitter)

नई दिल्ली. देश में कोरोना का कोहराम नहीं थमा है.कोविड-19 से संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. कोरोना संकट के बीच एम्स डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा कि वैक्सीन के साथ एक कंट्रोल आर्म भी होगा जिसको हम प्लेसिबो कहते हैं. कुछ लोगों को वैक्सीन दिया जाएगा और कुछ को कंट्रोल. दोनों में इम्युनोजैनिटी का अंतर देखा जाएगा. ये ट्राएल AIIMS में होगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं है बल्कि लोकल स्तर पर है.

उन्होंने कहा कि देश में कम्युनिटी ट्रांसमिशन हो रहा है इसके पर्याप्त सबूत नहीं हैं. लेकिन भारत में कई हॉटस्पॉट हैं. इसके साथ ही शहरी इलाकों में यह तेजी से बढ़ रहा है. इसलिए लोकल ट्रांसमिशन हो रहा ऐसा कहा जा सकता है. यह भी पढ़ें-कोरोना को लेकर IMA के बाद गंगाराम अस्पताल के डॉ. अरविंद कुमार ने भी माना देश में शुरू हो चुका है कम्युनिटी ट्रांसमिशन, धारावी और दिल्ली के बारे में कही ये बात

ANI का ट्वीट-

रणदीप गुलेरिया ने कहा कि वैक्सीन के तीन फॉर्मुलेशन ट्राई किए जाएंगे. पहले फेज़ में हम देखेंगे कि ये कितना सेफ है और इसका कितना डोज़ दिया जाना चाहिए. तीसरे फेज़ में इसका प्रयोग ज्यादा आबादी पर किया जाएगा.