लखनऊ, 8 जून. उत्तर प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 412 नए मरीजों का पता चला, जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,947 तक जा पहुंची। संक्रमण से अब तक 283 लोग दम तोड़ चुके हैं, जबकि 6344 लोग ठीक होकर अस्पतालों से अपने घर जा चुके हैं. संक्रामक रोग विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ़ विकासेंदु अग्रवाल ने बताया कि ताज नगरी आगरा में 972, मेरठ में 541, गौतमबुद्ध नगर में 699, लखनऊ में 468, कानपुर शहर में 540, कानपुर देहात में 33, गजियाबाद में 490, सहारनपुर में 272, फिरोजाबाद में 319, मुरादाबाद में 271, वाराणसी में 243, रामपुर में 205, जौनपुर में 285, बस्ती में 237, बाराबंकी में 179, अलीगढ़ में 213, हापुड़ में 191, बुलंदशहर में 235, सिद्धार्थ नगर में 148, अयोध्या में 140, गाजीपुर में 162, अमेठी में 202, आजमगढ़ में 156, बिजनौर में 164, प्रयागराज में 129, संभल में 143, बहराइच में 105, संत कबीर नगर में 145, प्रतापगढ़ में 90, मथुरा में 105, सुल्तानपुर में 102, गोरखपुर में 141, मुजफ्फरनगर में 128, देवरिया में 133, रायबरेली में 92, लखीमपुर खीरी में 76, गोंडा में 86, अमरोहा में 69, अंबेडकर नगर में 93, बरेली में 73, इटावा में 88, हरदोई में 116, महराजगंज में 85, फतेहपुर में 69, कौशांबी में 50, कन्नौज में 103, पीलीभीत में 53, शामली में 51, बलिया में 58, जालौन में 60 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं.
इसी तरह सीतापुर में 44, बदायूं में 45, बलरामपुर में 47, भदोही में 74, झांसी में 54, चित्रकूट में 64, मैनपुरी में 84, मिर्जापुर में 38, फरु खाबाद में 54, उन्नाव में 54, बागपत में 100, औरैया में 49, श्रावस्ती में 46, एटा में 51, बांदा में 27, हाथरस में 36, मऊ में 62, चंदौली में 30, शाहजहांपुर में 48, कासगंज में 24, कुशीनगर में 54, महोबा में 15, सोनभद्र में 14, हमीरपुर में 12 और ललितपुर में 3 लोग कोरोना पॉजटिव मरीज बन चुके हैं. यह भी पढ़ें-Lockdown 5.0: यूपी के मुजफ्फरनगर में आर्थिक तंगी से परेशान गन्ना किसान ने की आत्महत्या, प्रियंका गांधी ने योगी सरकार को घेरा
प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) ने बताया कि प्रदेश में कोरोना के कुल 4320 सक्रिय मामले हैं, जबकि 412 नए मामले सामने आए हैं. कुल 6344 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं और अब तक 283 लोगों की मौत हो चुकी है। रविवार को प्रदेश में 13236 सैंपल की जांच की गई, जो अब तक का उच्चतम स्तर था. इसको 15 हजार के स्तर तक ले जाने का प्रयास चल रहा है. उन्होंने बताया कि रविवार को 5-5 सैंपल के 1113 पूल लगाए गए, जिसमें 113 सैंपल पजिटिव पाए गए। 10-10 सैंपल के 183 पूल लगाए गए, जिसमें से 21 सैंपल का परिणाम पॉजिटिव रहा.
अग्रवाल ने बताया कि आशा कार्यकर्ताओं द्वारा अब तक 13 लाख 89 हजार 136 कामगारों को ट्रैक किया गया है, उनके घर जाकर उनका हालचाल पूछा गया है. इन में से 1299 लोगों में लक्षण मिले हैं, जिनका सैंपल लेकर आगे की कार्यवाही की जा रही है.