Lockdown 5.0: यूपी के मुजफ्फरनगर में आर्थिक तंगी से परेशान गन्ना किसान ने की आत्महत्या, प्रियंका गांधी ने योगी सरकार को घेरा
प्रियंका गांधी (Photo Credits-ANI Twitter)

लखनऊ. देश में कोरोना (Coronavirus Pandemic) महामारी का कोहराम बढ़ रहा है. कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमितों की संख्या भारत में दो लाख 26 हजार के पार चली गई है. दूसरी तरफ यूपी में राजनीतिक घमासान जारी है. सूबे में प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) हर मोर्चे पर योगी सरकार (Yogi Govt) पर हमलावर हैं. इसी बीच यूपी के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar)  में एक गन्ना किसान ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. इस मुद्दे को लेकर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में सियासत शुरू हो गई है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ने कहा कि अपनी गन्ने की फसल को खेत में सूखता देख और पर्ची न मिलने के चलते मुजफ्फरनगर के एक गन्ना किसान ने आत्महत्या कर ली.

प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि भाजपा का दावा था कि 14 दिनों में किसानों को पूरा भुगतान दिया जाएगा लेकिन हजारों करोड़ रुपया दबाकर चीनी मिलें बंद हो चुकी हैं. मैंने 2 दिन पहले ही सरकार को इसके लिए आगाह किया था. सोचिए इस आर्थिक तंगी के दौर में भुगतान न पाने वाले किसान परिवारों पर क्या बीत रही होगी. लेकिन भाजपा सरकार अब 14 दिन में गन्ना भुगतान का नाम तक नहीं लेती. यह भी पढ़ें-एटलस साइकिल फैक्ट्री बंद: प्रियंका गांधी का योगी सरकार पर बड़ा हमला, कहा-लोगों की नौकरियां बचाने के लिए सरकार को नीतियां स्पष्ट करनी पड़ेगी

प्रियंका गांधी का ट्वीट-

रिपोर्ट के अनुसार मुजफ्फरनगर के किसान की गन्ने की फसल खेत में खड़ी थी और उसे चीनी मिल से पर्चा नहीं मिल रहा था. दूसरी तरफ लॉकडाउन की समस्या से किसान का परिवार आर्थिक तंगी से गुजर रहा था. ऐसा माना जा रहा है कि इसी तनाव के चलते किसान ने खुदकुशी कर ली है.