मुंबई, 25 मार्च : कोविड महामारी (Covid Epidemic) फैलने के बाद देशव्यापी लॉकडाउन (Lockdown) की पहली वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर मुंबई में कोविड के 5,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं, जो चौंकाने वाले हैं. बृहनमुंबई म्युनिसिपल कॉरपोरेशन (BMC) ने बुधवार को यह जानकारी दी. शहर ने 5,185 नए मामले दर्ज किए जो 21 मार्च की सर्वाधिक संख्या 3,779 से भी अधिक है. यहां कोरोना के कुल मामले अब तक 3,74,611 तक पहुंच गई है जो देश में सबसे अधिक है.
शहर में वर्तमान में 30,760 सक्रिय मामले हैं और फिर 6 लोगों की मौत हो गई है. यह कोविड-19 की बिगड़ती स्थिति का संकेत दे रहा है. देश की वाणिज्यिक राजधानी में कोरोना से मौतों का आंकड़ा अब तक 11,606 हो गया है, जो देश में सबसे अधिक है. यह भी पढ़ें : Coronavirus Update: रायपुर में होली मिलन और अन्य सार्वजनिक कार्यक्रमों पर प्रतिबंध
मामलों के दोगुना होने की दर गिरकर 84 दिन हो गई, हालांकि ठीक होने की दर 90 फीसदी है. बीएमसी ने अब तक 37,54,500 कोविड-19 परीक्षण किए हैं. शहर में 39 सक्रिय कंटेनमेंट जोन हैं, जिनमें चॉल/झुग्गियां शामिल हैं, और मानदंडों के अनुसार सक्रिय मामलों वाले 432 भवनों को सील कर दिया गया है.













QuickLY