क्या भारत में भी कंट्रोल से बाहर हो रहा है कोरोना? एक दिन में 3900 नए केस, 195 लोगों ने गवाई जान

उत्तर प्रदेश में आज सुबह तक 2766 मामले सामने आये हैं. 802 को डिस्चार्ज किया गया. राज्यभर में 50 की मौत हुई है. पश्चिम बंगाल में कोरोना पीड़ितों की संख्या 1259 हो गई है.

कोरोना वायरस से जंग (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: देश मे कोरोना वायरस (Coronavirus) से पीड़ित लोगों की संख्या मंगलवार सुबह 46433 पहुंच गई है. देश के विभिन्न हिस्सों में कल से कोविड-19 (COVID-19) के पुष्ट मामलों की संख्या में 3900 की वृद्धि दर्ज की गई है, वहीं सबसे ज्यादा 195 की मौते हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ताजा आकड़ों के मुताबिक 32134 लोग अभी भी देश में कोरोना पॉजिटिव हैं जबकि 12727 संक्रमित महामारी से निजात पा चुके हैं. आज सुबह तक मरने वालों की संख्या 1568 हो गई है. आंकड़ों पर गौर करें तो महाराष्ट्र में कोरोना पीड़ित लोगों की संख्या सबसे अधिक है, जबकि मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश में केवल एक-एक मरीज है.

महाराष्ट्र अभी भी पूरे देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले में अव्वल बना हुआ है. यहां 14541 लोग इस वायरस से पीड़ित बताए गए हैं, जिनमें से 2465 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है लेकिन यहां 583 लोगों की मौत हो गई है. उधर, इसके बाद महामारी की चपेट में सबसे ज्यादा महाराष्ट्र का पड़ोसी राज्य गुजरात है. गुजरात में मंगलवार सुबह तक 5804 लोग इस गंभीर बीमारी से ग्रसित थे, जिनमें से 1195 को डिस्चार्ज किया जा चुका है. यहां 319 लोगों की मौत हुई है. यहां क्लिक कर जानें अपने राज्य का हाल 

स्वास्थ मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 2942 हो गई है. 798 को डिस्चार्ज किया गया. 165 की मौत हो गई है. जबकि, उत्तर प्रदेश में आज सुबह तक 2766 मामले सामने आये हैं. 802 को डिस्चार्ज किया गया. राज्यभर में 50 की मौत हुई है. पश्चिम बंगाल में कोरोना पीड़ितों की संख्या 1259 हो गई है. 218 को डिस्चार्ज किया जा चुका है. यहां 133 की मौत हुई है. मुंबई कोरोना से बेहाल: जेजे मार्ग थाने के 12 पुलिसकर्मी वायरस से संक्रमित

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी कोविड-19 मरीजों के आंकड़े तेजी से बढे है. दिल्ली में कोरोना का आंकड़ा पांच हजार के करीब पहुंच चुकाका है. दिल्ली में सुबह तक यह आंकड़ा 4898 हो गया है. 1431 को यहां अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. यहां 64 लोगों की मौत हो गयी है. वहीं, गोवा अब भी कोरोना मुक्त राज्य बना हुआ है. यहां इस जानलेवा बीमारी का एक भी मरीज नहीं है.

Share Now

\