नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का दायरा बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को देश में इस महामारी के सर्वाधिक मामले सामने आए है. पिछले 24 घंटों में 20 हजार 903 कोविड-19 (COVID-19) पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक भारत में कुल मामलों की संख्या 6 लाख 25 हजार 544 तक पहुंच गई है. पिछले कई दिनों से देश में हर दिन 15 हजार से अधिक मामले दर्ज हो रहे हैं. यहां क्लिक कर जानें अपने राज्य का हाल
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 379 लोगों की मौत के साथ, देश में अब तक कुल 18 हजार 213 लोग इस वायरस के कारण जिंदगी खो चुके हैं. वर्तमान में देश में 3 लाख 79 हजार 891 लोग महामारी के चंगुल से निकल आए है, जबकि 2 लाख 27 हजार 439 सक्रीय मरीजों का इलाज देश के विभिन्न अस्पतालों की देखरेख में जारी है. इस संकट में एक अच्छी बात यह है कि संक्रमितों मरीजों की रिकवरी दर लगातार बढ़ रही है. यही वजह है कि ठीक हुए लोगों की संख्या और सक्रिय मामलों की संख्या में बड़ा अंतर है.
India reports 379 deaths and highest single-day spike of 20,903 new #COVID19 cases in the last 24 hours. Positive cases stand at 6,25,544 including 2,27,439 active cases, 3,79,892 cured/discharged/migrated & 18213 deaths: Ministry of Health & Family Welfare pic.twitter.com/tFL7lwp11i
— ANI (@ANI) July 3, 2020
महाराष्ट्र, देश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है. वहां कुल मामलों की संख्या का आंकड़ा 1 लाख 86 हजार 626 पहुंच चुका है. जबकि 1 लाख 01 हजार 172 मरीज ठीक हुए है और 8 हजार 178 पीड़ितों की मौत हुई है. दिल्ली में भी हालात ख़राब है. राष्ट्रीय राजधानी में अब तक कुल 92 हजार 175 मामले दर्ज हुए हैं. यहां अब तक 2864 मौतें हुई हैं. COVID-19 Vaccine: कोरोना की देसी वैक्सीन COVAXIN को 15 अगस्त को किया जा सकता है लॉन्च, ह्यूमन ट्रायल जल्द होगा शुरू
The total number of samples tested up to July 2 is 92,97,749 of which 2,41,576 samples were tested yesterday: Indian Council of Medical Research (ICMR) pic.twitter.com/K0Cc7waIJB
— ANI (@ANI) July 3, 2020
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक 2 जुलाई तक कोरोना टेस्ट किए गए सैंपलों की कुल संख्या 92 लाख 97 हजार 749 है. जिसमें से अकेले कल 2 लाख 41 हजार 576 सैंपलों की जांच की गई.