देश में कोरोना वायरस का कहर जारी, एक दिन में मिले 1329 नए मरीज, 44 संक्रमितों ने तोड़ा दम
कोरोना वायरस (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देश में कोविड-19 (COVID-19) संक्रमित मामलों की संख्या मंगलवार (शाम 5 बजे तक) को बढ़कर 18985 हो गई है. जबकि इस महामारी की चपेट में आकर 603 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1329 नए मामले और 44 मौतें हुईं है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में अब भी 15122 लोग संक्रमण की चपेट में हैं जबकि 3259 लोग स्वस्थ हो गए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है वहीं एक व्यक्ति विदेश चला गया है. कुल मामलों में 77 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. 24 घंटे में अब तक सबसे ज्यादा 705 कोरोना मरीज स्वस्थ हुये : स्वास्थ्य मंत्रालय

कोरोना संक्रमण से मंगलवार शाम तक सबसे अधिक 232 मौत महाराष्ट्र में हुई है. इसके बाद गुजरात में 77, मध्य प्रदेश में 76, दिल्ली में 47, राजस्थान में 25, तेलंगाना में 23 और आंध्र प्रदेश में 22 लोगों की मौत हुई है. वहीं उत्तर प्रदेश में मृतक संख्या 20 और तमिलनाडु में 17 है. यहां क्लिक कर जानें अपने राज्य का हाल 

वहीं, पश्चिम बंगाल में 12 जानें गई हैं. बीमारी के चलते जम्मू-कश्मीर में पांच जबकि केरल और हरियाणा में तीन-तीन मौत हुई है. झारखंड और बिहार में दो जबकि मेघालय, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा और असम में एक-एक मौत हुई है. पंजाब में 16और कर्नाटक में 17 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, महाराष्ट्र इस महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य बना हुआ है. यहां 4669 लोग इस महामारी से संक्रमित हैं. इसके बाद दिल्ली में कुल 2081 और गुजरात में कुल 2066 मामले सामने आए हैं.