बेंगलुरु: कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण दूसरे अन्य राज्यों की तरह कर्नाटक में भी तेजी के साथ देखा जा है. ऐसे में जो भी कोई विदेश से आ रहा है आशा कार्यकर्ता उस इलाके में जाकर सर्वे कर रही है. उनसे पूछताछ कर रही है कि कही वे कोरोना पॉजिटिव तो नहीं है. कुछ इसी तरफ से बेंगलुरु में अब्रोड (Abroad) से आये दो लोगों के बारे में आशा की कार्यकर्ताओं ने सर्वे के लिए गई थी. जिनके साथ विदेश से आये दो दोनों लोगों के दो रिश्तेदारों ने बदसलूकी की. जिसके बाद उनके खिलाफ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई गई थी. पुलिस मामले में गंभीरता से लेते हुए दोनों लोगों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों के नाम मारप्पा पूजारी और उमेश हैं. जिनके बारे में कहा जा रहा है कि जब अब्रोड से आये दो लोगों के बारे में आशा कार्यकर्ताओं ने इलाके में पूछताछ के लिए गई तो इन लोगों ने उनके साथ गाली- गलौज के साथ मारने की धमकी दी. जिसके बाद ये महिलाएं वहां से वापस चली आई और इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस को दी गई .जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया. यह भी पढ़े: कर्नाटक में 10 महीने का बच्चा कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आने वाले 6 लोगों को घर में किया क्वारंटाइन
Karnataka: 2 people, Marappa Poojary & Umesh, have been arrested for allegedly abusing & threatening an ASHA worker in Mangaluru, who was inquiring about 2 people who had returned from abroad. The 2 arrested people are the relatives of the people who had returned from abroad. pic.twitter.com/nMG5bEZEaD
— ANI (@ANI) April 3, 2020
वहीं कर्नाटक में बृहस्पतिवार को अल्पसंख्यक बहुल कुछ क्षेत्रों में कोरोना वायरस सर्वे करने गई आशा कार्यकर्ताओं से कथित तौर पर बदसलूकी की गई जिसके बाद कर्नाटक सरकार ने नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी चेतावनी जारी की है. दिल्ली के निजामुद्दीन में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम से लौटे लोगों से कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने के खतरे के मद्देनजर अल्पसंख्यक बहुल इलाकों में स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता (आशा) घर-घर जाकर सर्वे कर रहे हैं. (इनपुट भाषा)