नई दिल्ली: दुनियाभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) की दहशत का असर रंग, उमंग और उल्लास के त्योहार होली पर भी पड़ता दिख रहा है. हर साल राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhavan) में आयोजित होने वाले पारंपरिक होली मिलन कार्यक्रम को इस बार रद्द कर दिया गया है. राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने भी किसी होली मिलन समारोहों में हिस्सा नहीं लेने की घोषणा की है.
राष्ट्रपति भवन के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर यह जानकारी दी गई है. इसमें लिखा गया है “हम सतर्कता और सुरक्षा उपायों से कोविड-19 (COVID-19) के प्रकोप को रोकने में मदद कर सकते हैं. एहतियाती उपाय के तहत इस बार राष्ट्रपति भवन पारंपरिक होली समारोहों का आयोजन नहीं करेगा.” इटली से भारत आए 15 सैलानी कोरोना वायरस से संक्रमित, जांच में हुई पुष्टि
प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को ट्वीट किया, "कोरोनावायरस से बचने के लिए दुनिया भर के विशेषज्ञों की सलाह है कि भीड़ जुटाने से बचना चाहिए. ऐसे में मैंने किसी भी होली मिलन समारोह में भाग नहीं लेने का फैसला किया है."
With alertness and safeguards, we all can help contain the outbreak of COVID-19 Novel Coronavirus. In a precautionary measure, the Rashtrapati Bhavan will not hold the traditional Holi gatherings.
— President of India (@rashtrapatibhvn) March 4, 2020
वहीं, प्रधानमंत्री के ट्वीट के बाद बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी ट्वीट कर इस बार होली न मनाने की जानकारी दी. उन्होंने कहा, "दुनिया कोरोनावायरस से लड़ रही है. इसे और फैलने से रोकने के लिए साझा प्रयास हो रहे हैं. इसे ध्यान में रखते हुए मैंने इस बार न होली मनाने और न ही होली मिलन समारोह आयोजित करने का फैसला किया है’."
Experts across the world have advised to reduce mass gatherings to avoid the spread of COVID-19 Novel Coronavirus. Hence, this year I have decided not to participate in any Holi Milan programme.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 4, 2020
उल्लेखनीय है कि देश में हाल के दिनों में कोरोना वायरस के दर्जनों संदिग्ध मरीज सामने आए है. जयपुर में, पहले से ही पुष्टि किए गए इतालवी रोगी की पत्नी में भी कोरोना वायरस-19 से प्रभावित होने की पुष्टि की गई है. यह यहां कोरोना वायरस का तीसरा मामला है. जयपुर में कोरोना वायरस-19 की पुष्टि वाले समूह का हिस्सा रहे 14 इतालवी और एक भारतीय के लिए भी प्रारंभिक तौर पर कोरोना वायरस-19 की पुष्टि की गई है.
जबकि आगरा में एक परिवार के छह (6) सदस्यों की, जो दिल्ली से कोरोना वायरस-19 की पुष्टि वाले परिवार के सदस्य हैं, कोरोना वायरस-19 की पुष्टि की गई है. इसके अलावा, तेलंगाना में वायरल से अत्यधिक संक्रमित दो मामलों का पता चला है. जबकि केरल में पहले मिले तीन कोरोना संक्रमित मरीज पूरी तरह से ठीक हो गए है.