Coronavirus Scare: केंद्रीय विद्यालय कक्षा 1 से आठवीं तक के सभी विद्यार्थियों को अगली कक्षा में भेजेगा
देश के केंद्रीय विद्यालय कक्षा एक से आठवीं तक के सभी विद्यार्थियों को अगली कक्षा में भेजेगा, भले ही उन्होंने परीक्षा दी हो या नहीं. एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया, “केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) ने निर्णय लिया है कि कक्षा एक से आठवीं तक के छात्र, जिन्होंने 2019-20 में सत्र की अंत की परीक्षा दी थी या किसी भी कारण से परीक्षा नहीं दे पाये , उन सबको अगली कक्षा में भेजा जा सकता है और इसी हिसाब से उनकी फीस का सत्यापन होगा.”
नई दिल्ली. देश के केंद्रीय विद्यालय कक्षा एक से आठवीं तक के सभी विद्यार्थियों को अगली कक्षा में भेजेगा, भले ही उन्होंने परीक्षा दी हो या नहीं. एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया, “केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) ने निर्णय लिया है कि कक्षा एक से आठवीं तक के छात्र, जिन्होंने 2019-20 में सत्र की अंत की परीक्षा दी थी या किसी भी कारण से परीक्षा नहीं दे पाये , उन सबको अगली कक्षा में भेजा जा सकता है और इसी हिसाब से उनकी फीस का सत्यापन होगा.”
बता दें कि पिछले सप्ताह खबर आयी थी कि केन्द्रीय विद्यालय संगठन ने कक्षा एक से नौंवी और 11वीं तक की सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं. यह परीक्षाएं दो अप्रैल तक स्थगित करने का फैसला लिया गया है. हालांकि यह परीक्षाएं कब होंगी इसे लेकर नई तारीख का ऐलान जल्द की जाएगी. यह भी पढ़े-कोरोना वायरस: गोवा में आठवीं कक्षा तक की परीक्षा स्थगित
PTI का ट्वीट-
वही दूसरी तरफ कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र में सामने आने के बाद सूबे की सरकार ने पहली से लेकर आठवीं तक की सभी कक्षाओं की परीक्षाओं को स्थगित करने का फैसला लिया है. इसके साथ ही कहा है कि आठवीं तक के सभी स्टूडेंट्स बिना पेपर दिए ही अगली कक्षा में भेजा जाएगा.
(भाषा इनपुट के साथ)