Coronavirus Scare: रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत 10 से 50 रुपये तक बढ़ाई, भीड़ को कम करने के लिए उठाया कदम
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit-ANI)

कोरोना वायरस (Coronavirus) को फैलने से रोकने के लिए रेलवे प्रशासन कई कदम उठा रहा है. इसी कड़ी में रेलवे ने मंगलवार को प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत में भारी इजाफा किया है. प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत 10 रुपये से 50 रुपये बढ़ गई है. सेंट्रल रेलवे की 5 डिविजन में दाम बढ़ाए गए है. मुंबई, पुणे, नागपुर, भुसावल और सोलापुर में भी प्लेटफॉर्म टिकट महंगा किया गया है. रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जोनल रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट की कीमतों में वृद्धि करने का फैसला किया है. उन्होंने कहा, "देश के कई हिस्सों में 250 स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमतें 10 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये कर दी गई हैं."

अधिकारी ने आगे कहा कि पश्चिम रेलवे ने मुंबई, वडोदरा, अहमदाबाद, रतलाम, राजकोट और भावनगर के रेलवे स्टेशनों के लिए प्लेटफॉर्म टिकट का किराया बढ़ाकर 50 रुपये कर दिया है. पश्चिमी रेलवे ने गुजरात में अहमदाबाद सहित 12 रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमतें 10 रुपये से बढ़ा कर 50 रुपये कर दी हैं. पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल ने सोमवार शाम को एक सर्कुलर जारी कर इस निर्णय का ऐलान लिया. यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस का असर: अनुराग ठाकुर बोले-लोग COVID-19 से घबराएं नहीं, एहतियात बरतें. 

पश्चिम रेलवे ने बताया कि कोरोना वायरस जिस तर देश में पैर पसार रहा है, उसी के मद्देनजर इसके प्रसार को रोकने के लिए सभी स्टेशनों पर भीड़ कम करने की कोशिश की जा रही है. इसी के चलते अब प्लेटफॉर्म टिकट मंगलवार से 50 रुपए का कर दिया गया है, जिससे स्टेशन पर लोगों की भीड़ कम पहुंचे और कोरोना को फैलने से रोका जा सके.

बता दें कि कोरोना के खतरे को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकारें ऐसे उपाय कर रही हैं कि किसी भी जगह अधिक लोग न जुटें. कोरोना वायरस के प्रभाव को फैलने से रोकने के लिए धार्मिक स्थानों को भी बंद किया जा रहा है, कई राज्यों में स्कूल, कॉलेज, माल्स आदि को बंद कर दिया गया है.