नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreak) महामारी का कोहराम थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोविड-19 (COVID-19) से पीड़ित मरीजों की संख्या में हो रहे रोजाना इजाफे से यह कहना गलत नहीं होगा कि इस वायरस के कहर से जल्द देश में निजात मिलने वाली है. कोरोना के हालात को देखते हुए पहले ही पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने लॉकडाउन को बढाकर 3 मई तक किया है. इसी बीच गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) की तरफ से जानकारी देते हुए कहा गया है कि अहमदाबाद, सूरत, ठाणे, हैदराबाद और चेन्नई में कोरोना वायरस महामारी की स्थिति गंभीर है.
बता दें कि कोरोना का सबसे अधिक कहर महाराष्ट्र में देखने को मिला है. कोरोना ने सबसे अधिक कोहराम मुंबई, ठाणे और पुणे में मचाया है. यहां कोविड-19 से संक्रमितो की संख्या 6 हजार 430 पहुंच गई है. इसके साथ ही 283 लोगों की मौत हुई है. जबकि 840 ऐसे लोग हैं जो इलाज के बाद रिकवर हुए हैं. उसके बाद दुसरे पायदान पर गुजरात का नंबर आता है. जहां कोरोना की चपेट में 2 हजार 2624लोग आए हैं. फिर दिल्ली में 2 हजार 376 लोग हैं. यह भी पढ़े-प्रकाश जावड़ेकर बोले-जहां पूरा देश कोरोना वायरस से जंग लड़ रहा है वहीं कांग्रेस केंद्र सरकार को कोसने में जुटी है
PTI का ट्वीट-
COVID-19 situation especially serious in Ahmedabad, Surat, Thane, Hyderabad, Chennai: MHA
— Press Trust of India (@PTI_News) April 24, 2020
वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए कहा कि पिछले 14 दिनों के भीतर देश के 80 जिलों में कोरोना वायरस का कोई केस नहीं मिला है. इसके साथ ही आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर के पंचायत सचिवों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करते हुए उनसे ग्रामीणों को सही जानकारी देने की अपील की है.