महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का कहर जारी, राज्य में कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की संख्या हुई 107
भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. देश में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या 490 के पार पहुंच गई है. वही कोरोना वायरस का सबसे अधिक असर महाराष्ट्र में देखने को मिला है. इसी बीच महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि सूबे में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 106 पहुंच गई है. इसके साथ ही तीन लोगों की मौत भी हुई है.
नई दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. देश में कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित लोगों की संख्या 490 के पार पहुंच गई है. वही कोरोना वायरस का सबसे अधिक असर महाराष्ट्र में देखने को मिला है. इसी बीच खबर है कि महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 107 पहुंच गई है. इसके साथ ही तीन लोगों की मौत भी हुई है.कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे (Maharashtra CM Uddhav Thackeray) ने सोमवार को बड़ा कदम उठाया है. उन्होंने धारा 144 का पालन नहीं होने के बाद पूरे राज्य में कर्फ्यू की घोषणा की है.
बता दें कि आज महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 6 मामले सामने आये हैं. इनमें से तीन मामले पुणे से सामने आए हैं जबकि एक मामला सातारा का है. वही दो मामलों को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आ सकी है. यह भी पढ़े-Coronavirus: महाराष्ट्र में कुल पॉजिटिव कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर हुई 101, पुणे से 3 और सतारा से 1 नया मामला आया सामने
PTI का ट्वीट-
महाराष्ट्र में कर्फ्यू के मद्देनजर किराने का सामान, दूध, बेकरी, चिकित्सा आदि आवश्यक चीजों की दुकानें खुली रहेंगी. इसलिए किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें. राज्य में 31 मार्च तक लॉकडाउन का फैसला पहले ही महाराष्ट्र सरकार ने किया हुआ है.