Coronavirus: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस की रिकवरी रेट लगभग 59 फीसदी, जिनके पास नहीं है राशनकार्ड उन्हें दी जाएगी तत्काल 1 हजार की मदद
कोरोना महामारी का प्रकोप देश में बढ़ता ही जा रहा है. कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या में भी रोजाना इजाफा हो रहा है. इसी बीच उत्तर प्रदेश से खबर है कि कोरोना वायरस से यहां रिकवरी रेट 59 फीसदी है. उत्तर प्रदेश के प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने अब तक कुल 4462 लोग पूरी तरह ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके हैं, कोरोना वायरस से अब तक प्रदेश में 204 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश में रिकवरी रेट लगभग 59 फीसदी चल रहा है.
लखनऊ. कोरोना (Coronavirus in India) महामारी का प्रकोप देश में बढ़ता ही जा रहा है. कोविड-19 (COVID-19 Outbreak) से संक्रमित लोगों की संख्या में भी रोजाना इजाफा हो रहा है. इसी बीच उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से खबर है कि कोरोना वायरस से यहां रिकवरी रेट 59 फीसदी है. उत्तर प्रदेश के प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद (Amit Mohan Prasad) ने अब तक कुल 4462 लोग पूरी तरह ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके हैं, कोरोना वायरस से अब तक प्रदेश में 204 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश में रिकवरी रेट लगभग 59 फीसदी चल रहा है.
अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कल 8659 सैंपल की टेस्टिंग हुई और 9091 सैंपल विभिन्न प्रयोगशालाओं को भेजे गए. हमारी टेस्टिंग की क्षमता लगातार बढ़ रही है. इसके साथ ही कल टेस्टिंग के लिए 5-5 सैंपल के 667 पूल लगाए गए और 10-10 सैंपल वाले 55 पूल लगाए गए, 5 सैंपल वाले पूल में 102 पूल पॉजिटिव पाए गए, 10 सैंपल वाले पूल में से 8 पॉजिटिव पाए गए हैं. यह भी पढ़ें-कोरोना का कहर जारी:उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के 179 नये मामले आए सामने, 15 की हुई मौत
ANI का ट्वीट-
ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह और सूचना अवनीश अवस्थी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने कहा है आज आदेश जारी किया है कि हर पंचायत में अगर कोई भी व्यक्ति ऐसा है जिसके पास राशन कार्ड नहीं है तो उसे 1 हजार रुपये की सहायता तत्काल दी जाएगी जब तक उसका राशन कार्ड नहीं बन जाए.