कोरोना का कहर जारी:उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के 179 नये मामले आए सामने, 15 की हुई मौत
कोरोना वायरस (Photo Credits: PTI)

लखनऊ, 28 मई. उत्तर प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 15 और लोग की मौत हो गयी, जबकि 179 नये मामले आने के साथ ही अभी तक संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 7170 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा देर शाम जारी बुलेटिन में बताया गया कि 15 और मौतों के साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 197 हो गया है.

बुलेटिन के अनुसार अब तक 7170 मामले आये जिनमें से 4215 रोगी इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो गए हैं. राज्य में फिलहाल 2758 लोग का कोरोना वायरस संक्रमण के लिए इलाज चल रहा है. संक्रमण से मरने वाले 15 नये मामलों में आगरा से सात, जबकि एक एक रोगी मेरठ, गाजियाबाद, फिरोजाबाद, जौनपुर, बस्ती, मथुरा, बागपत और कुशीनगर से हैं.

यह भी पढ़े | कोरोना का कहर जारी: मुंबई में कोविड-19 से संक्रमित आज 1,438 नए मामले आए सामने, कुल संख्या बढ़कर 35,273 हुई.

इससे पहले प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि 11 मई से ही प्रदेश में मामलों में कमी आ रही है और संक्रमण मुक्त होने वालों की संख्या बढ़ रही है. उन्होंने बताया कि बुधवार को 7923 नमूनों की जांच की गई. उन्होंने बताया कि बुधवार को 649 पूल टेस्ट किए गए। अबतक 2048 लोगों को एकातंवास और 8454 लोग को पृथक-वास में रखा गया है.

प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के सर्विलांस में 94 हजार 856 टीम लगी रहीं. इन टीमों ने 12 हजार 625 इलाकों में 74 लाख 47 हजार 339 घरों का सर्वेक्षण किया. साथ ही 3 करोड़ 74 लाख 46 हजार 942 लोगों की जांच भी किया.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)