
भारत में पिछले दो दिनों के दौरान बड़ी संख्या में रोगी ठीक हुए हैं. लगातार दूसरे दिन भी 82000 से अधिक कोविड रोगियों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. पिछले 24 घंटों में कोविड से ठीक होने वाले रोगियों की संख्या 82,961 है. तेजी से ठीक होने वाले रोगियों की संख्या की वजह से, ठीक होने की राष्ट्रीय में भी सुधार हो रहा है. यह अब 78.64% पर पहुंच गई है.
40 लाख (40,25,079) से अधिक मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं. सक्रिय मामलों की तुलना में ठीक होने वाले रोगियों की संख्या 4 गुना हो गई है. ठीक होने की दर (रिकवरी दर) की बदौलत पिछले 30 दिनों में ठीक होने वाले मामलों की संख्या में 100% की वृद्धि हुई है. यह भी पढ़े: Coronavirus Vaccine Update: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा- अगले साल की शुरूआत से उपलब्ध होगी कोरोना वायरस की वैक्सीन
ठीके होने वाले रोगियों की संख्या में महाराष्ट्र का योगदान (17,559) पांचवे हिस्से से अधिक (21.22%) है जबकि आंध्र प्रदेश (10,845), कर्नाटक(6580), उत्तर प्रदेश (6476) और तमिलनाडु (5768) ने ने ठीक होने वाले मामलों की संख्या में 35.87% का योगदान दिया है. इन राज्यों ने मिलकर कुल ठीक होने वालों की संख्या में 57.1% का योगदान दिया है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 10 लाख (10,09,976) को पार कर चुकी है. सक्रिय मामलों के आधे (48.45%) के करीब मामले 3 राज्यों में केंद्रित हैं जिनमें महाराष्ट्र, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश शामिल हैं. उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु को मिलाकर 5 राज्य कुल सक्रिय मामलों में लगभग 60% योगदान दे रहे हैं. यह भी पढ़े: Coronavirus Recovery Rate in India: देश में कोरोना संकट के बीच अच्छी खबर, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- रिकवरी की रफ्तार तेज; रोजाना ठीक हो रहे हैं 70 हजार संक्रमित
पिछले 24 घंटों के दौरान 1132 लोगों की मौत हुई है. 474 मौतों के के साथ, महाराष्ट्र का योगदान इस सूची में 40% से अधिक का है. इसके अलावा निम्नलिखित चार राज्यों- उत्तर प्रदेश (86), पंजाब (78), आंध्र प्रदेश (64), पश्चिम बंगाल (61) से पिछले 24 घंटों के दौरान होने वाली मौतों में 25.5% का योगदान दिया है.
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय/ कोविड राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों के आंकडे/ 17 सितंबर 2020/1
एमजी / एएम/ केजे