कोरोना से जंग के बीच राहुल गांधी का ट्वीट, कहा- संकट को अवसर में बदला जा सकता है
राहुल गांधी (Photo Credits: Twitter@INCIndia)

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. देशभर में संक्रमितों की संख्या 14 हजार के आंकड़े को पार कर चुकी है. इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कोरोना महामारी को लेकर ट्वीट किया. राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, इस संकट को अवसर में बदला जा सकता है. उन्होंने लिखा, COVID-19 संकट बहुत बड़ा चैलेंज है लेकिन मौजूदा संकट के समय को अवसर में बदला जा सकता है. इससे निपटने के लिए वैज्ञानिकों, इंजीनयिरों और डेटा एक्सपर्टों को मोबलाइज करके समस्या का हल निकालने की जरूरत है.

इससे पहले राहुल गांधी ने गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मीडिया को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह आलोचना का वक्त नहीं है. उन्होंने कहा कोरोना वायरस से डरने की कोई जरूरत नहीं है, अगर हिंदुस्तान एक होकर लड़ा तो इस वायरस को हरा देंगे. अगर हम बंट गए तो वायरस जीत जाएगा, इसलिए सभी एकजुट हो. उन्होंने सरकार को टेस्टिंग बढ़ाने और गरीबों, किसानों व उद्योगों को प्रोटेक्शन देने की मांग की. यह भी पढ़ें- Coronavirus in India: देशभर में संक्रमितों की संख्या 14,378 हुई, अब तक 480 लोगों की मौत.

यहां देखें राहुल गांधी का ट्वीट-

राहुल गांधी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि लॉकडाउन कोरोना वायरस का इलाज नहीं है. यह सिर्फ एक पॉज बटन है. हमें रणनीति बनानी होगी. टेस्टिंग बढ़ानी होगी और रणनीतिक तौर पर इसका इस्तेमाल करना होगा. अगर कोरोना वायरस से लड़ना है तो टेस्टिंग को बड़े पैमाने पर बढ़ाना होगा. हमें उन इलाकों में भी टेस्टिंग करनी होगी जहां केस नहीं हैं.

बता दें कि शनिवार सुबह तक देशभर में कुल 14,378 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. इनमें से 11,906 सक्रिय मामले हैं, 1991 ठीक हो चुके हैं. इस महामारी से अब तक 480 लोगों की मौत हो चुकी है. भारत में संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र (Maharashtra) में सामने आए हैं. राज्य में अभी तक 3,320 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. राज्य में कोरोना वायरस से अब तक 331 लोग ठीक हुए हैं जबकि 201 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.