Pranab Mukherjee on Ventilator: कोरोना संक्रमित पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी वेंटिलेटर सपोर्ट पर, आर्मी अस्पताल में चल रहा इलाज
कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (Pranab Mukherjee) को वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया हैं. न्यूज़ एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है. सोमवार को ही प्रणब मुखर्जी के कोविड-19 (COVID-19) की चपेट में आने की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद उन्हें सेना के रिसर्च ऐंड रेफरल (आरआर) अस्पताल में भर्ती कराया गया.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (Pranab Mukherjee) को वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया हैं. न्यूज़ एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है. सोमवार को ही प्रणब मुखर्जी के कोविड-19 (COVID-19) की चपेट में आने की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद उन्हें सेना के रिसर्च ऐंड रेफरल (आरआर) अस्पताल में भर्ती कराया गया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली के आरआर आर्मी अस्पताल में ही आज पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की ब्रेन सर्जरी हुई है. सर्जरी सफल हुई है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और वर्ष 2012 से 2017 तक देश के राष्ट्रपति रहे प्रणब मुखर्जी ने आज ट्वीट किया,‘‘अन्य कारणों से अस्पताल गया था, जहां पर आज कोविड-19 जांच में संक्रमित होने की पुष्टि हुई.’’ उन्होंने ट्वीट में कहा, ‘‘मैं अनुरोध करता हूं कि जो लोग भी गत एक हफ्ते में मेरे संपर्क में आए हैं, वे खुद पृथक-वास में चले जाएं और अपनी कोविड-19 की जांच कराएं.’’ पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी कोरोना वायरस से संक्रमित
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज 84 वर्षीय मुखर्जी का हालचाल जानने के लिए आरआर अस्पताल गए थे. वह अस्पताल में करीब 20 मिनट तक रहे. वहीं, इस बारे में जानकारी मिलने पर तमाम नेताओं ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.