कर्नाटक: बेंगलुरु में कोरोना पॉजिटिव मरीज ने अस्पताल की पांचवी मंजिल से कूदकर की आत्महत्या
मौत I प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: कर्नाटक (Karnataka) में बेंगलुरु (Bengaluru) स्थित एक अस्‍पताल में 50 वर्षीय कोरोना संक्रमित मरीज ने सोमवार यानि आज अस्पताल की पांचवी मंजिल से नीचे कूदकर आत्महत्या कर ली. घटना के पश्चात् मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि, 'मृतक व्यक्ति के अंदर कोरोना लक्षण मिलने के बाद अस्पताल लाया गया था. डॉक्टरों ने बताया कि मरीज को सांस लेने में काफी दिक्कत हो रही थी. डॉक्टरों ने मरीज का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा था. जांच रिपोर्ट आने के बाद शख्स के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई, जिसके बाद उसे विक्टोरिया अस्पताल के ट्रॉमा वॉर्ड में भर्ती कराया गया था.

बता दें कि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किए गए नए आंकड़ों के मुताबिक कर्नाटक में अबतक 503 लोग कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाए गए हैं और 19 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश वासियों के लिए राहत भरी खबर यह है कि इस महामारी से 182 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं, लेकिन फिर भी लोगों के मन में कोरोना वायरस का भय बना हुआ है.

यह भी पढ़ें- आंध्र प्रदेश: कोरोना वायरस के 80 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 1,177 हुई

बात करें देश में कोरोना मरीजों की संख्या के बारे में तो सोमवार यानि आज संक्रमितों की संख्या बढ़कर 27,892 तक पहुंच गई है, जबकि मरने वालों की संख्या 872 हो गई है. स्वास्थ और परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health And Family Welfare) द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 27,892 हो गई है, जिनमें 20,835 मामले सक्रिय हैं और अब तक 6185 मरीज ठीक/डिस्चार्ज हो गए हैं, जबकि इस जानलेवा संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 872 हो गई है.