Coronavirus: सीनियर चिकित्सक डॉ. एम. वाली बोले-कोरोना के 98 फीसदी मामले खतरनाक नहीं, हम स्टेज 3 पर नहीं पहुंचे
कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप देश में तेजी से बढ़ता जा रहा है. कोविड-19 से संक्रमित मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं. देश में कोरोना मरीजों की संख्या 14 लाख 83 हजार 156 पहुंच गई है. इसके साथ ही 33 हजार 425 लोगों की मौत हुई है. इसी बीच दिल्ली सीनियर चिकित्सक डॉ. एम. वाली ने कोरोना के हवा से संक्रमण फैलने और स्टेज 3 को लेकर किये जा रहे बयानों पर प्रतिक्रिया दी है.
नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreak) महामारी का प्रकोप देश में तेजी से बढ़ता जा रहा है. कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं. देश में कोरोना मरीजों की संख्या 14 लाख 83 हजार 156 पहुंच गई है. इसके साथ ही 33 हजार 425 लोगों की मौत हुई है. इसी बीच दिल्ली के सीनियर चिकित्सक डॉ. एम. वाली ने कोरोना के हवा से संक्रमण फैलने और स्टेज 3 को लेकर किये जा रहे बयानों पर प्रतिक्रिया दी है.
डॉ. एम. वाली ने कहा कि WHO ने कहा कि हवा से संक्रमण फैल रहा है, लोगों को लग रहा है कि हम स्टेज 3 में पहुंच गए हैं पर ऐसा कुछ नहीं है। लोगों को कोरोना से पहले की तरह ही एहतियात बरतनी है। कोरोना के 98 फीसदी मामले बिलकुल खतरनाक नहीं है. यह भी पढ़ें-देश में बेलगाम हुआ कोरोना, 24 घंटे में सामने आए रिकॉर्ड 47704 मामले, अब तक 33425 संक्रमितों ने तोड़ा दम
देखें ट्वीट-
वहीं राजधानी दिल्ली में कोरोना के 10 हजार 994 एक्टिव केस हैं. इसके साथ ही 1 लाख 16 हजार 372 लोग इलाज के दौरान कोरोना से जंग जीत चुके हैं. जबकि कोरोना की चपेट में आने से 3 हजार 853 लोगों की मौत हुई है. केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय के अनुसार देश में कोविड-19 के 4 लाख 96 हजार 988 सक्रीय केस हैं. साथ ही 9 लाख 52 हजार 743 लोग अस्पताल में इलाज के दौरान ठीक हुए हैं.