नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर देश में फैले महामारी को लेकर राहुल गांधी ने शनिवार को पीएम मोदी (PM Modi) पर हमला किया. उन्होंने अपने बयान में प्रधानमंत्री पर तंज सकते हुए कहा कि कोरोना वायरस हमारी नाज़ुक अर्थव्यवस्था पर एक कड़ा प्रहार है. छोटे, मध्यम व्यवसायी और दिहाड़ी मजदूर इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं. ऐसे में ताली बजाने से उन्हें मदद नहीं मिलेगी. आज नकद मदद, टैक्स ब्रेक और कर्ज अदायगी पर रोक जैसे एक बड़े आर्थिक पैकेज की जरुरत है. ऐसे में मोदी सरकार को द्वारा तुरतं को बड़ा कदम उठाने की जरूरत है. राहुल गांधी के बयान के बाद अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) का कोरोना को लेकर ही एक बयान आया है.
सोनिया गांधी ने कहा, 'कोरोना वायरस को लेकर बहुत चिंता का विषय है. लोगों के जीवन के लिए खतरा है और इससे जीविका पर भी विपरीत प्रभाव पड़ रहा है. मेरा मानना है कि हम दृढ़ संकल्प और प्रतिबद्धता के साथ इस मुश्किल समय से बाहर आ सकते हैं. लेकिन इसके लिए जरूरी है तुरंत कोई बड़ा कदम उठाने को. यह भी पढ़े: कोरोना पर सीएम अरविंद केजरीवाल का बड़ा फैसला, दिल्ली के 72 लाख लोगों को मिलेगा मुफ्त राशन, बुजुर्ग और विधवाओं का पेंशन भी किया डबल
कोरोना देश के लिए चिंता का विषय: सोनिया गांधी
कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष, सोनिया गांधी: #COVID19 महामारी देश भर में चिंता का कारण बन रही है, जिससे लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी भी प्रभावित हो रही है। pic.twitter.com/uXU0pE0Yxt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 21, 2020
सोनिया गांधी का बयान:
सोनिया गांधी ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए सभी से एकजुट होने की अपील करते हुए पीएम मोदी एवं सरकार से आग्रह किया कि चिकित्सा जांच का दायरा बढ़ाया जाए. साथ ही उन्होंने छोटे एवं मझोले कारोबारियों के लिए राहत पैकेज की घोषणा करने की मांग की. सोनिया ने कोरोना वायरस का छोटे एवं मझोले कारोबारियों और मजदूरों पर पड़ने वाले विपरीत प्रभाव का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार को इनके लिए राहत पैकेज की घोषणा करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि हम दृढ़ संकल्प और प्रतिबद्धता के साथ इस मुश्किल समय से बाहर आ सकते हैं. '' कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ''130 करोड़ लोगों के देश मे अब तक सिर्फ 15071 लोगों की जांच किये जाने की जानकारी सामने आई है. हमें निगरानी में रखे गए सभी लोगों की जांच करनी चाहिए
सोनिया गांधी: सभी व्यवसायों, विशेष रूप से सूक्ष्म, लघु और मध्यम व्यवसाय #COVID19 के कारण भारी तनाव में हैं। असाधारण समय में असाधारण उपायों की जरूरत है। https://t.co/aWTU15Ff9d
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 21, 2020
बता दें कि इस महामारी से देश में अब तक 4 लोगों की जान जा चुकी हैं. वहीं संक्रमित लोगों का आंकड़ा दोपहर बाद 288 के पार पहुंच चुका था. यदि वजह है कि महामारी को रोकने के लिए पीएम मोदी ने देश के लोगों से आग्रम किया है कि लोग 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे से जनता कर्फ्यू (Janata Curfew) का पालन करे. (इनपुट भाषा)