गांधीनगर: कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ जंग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देशवासियों से अपील किया था कि लोग आज रात के 9 बजे 9 मिनट तक अपने अपने घरों की लाइट बंद करके दिया जालाए. जो देश के सभी लोगों ने इस महामारी से लड़ने को लेकर अपने घरों की लाइट बंद कर दीया जलाया. पीएम मोदी के इस अपील के बाद देश के सभी लोगों ने दीया तो जलाया ही. उनकी मां हीराबेन ने भी अपने घरों की लाइट बंद कर दिया जालाया.
आप इस तस्वीर में देख सकते हैं. यह देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हैं. जो गुजरात के प्रधानमंत्री के साथ नहीं बल्कि गुजरात में ही रहती है. कोरोना के खिलाफ पीएम मोदी द्वारा एकजुटता दिखने को लेकर दीप जलाने की उनके उस अपील के बाद वे भी अपने घर की लाइट बंद कर दीया जलाया. यह भी पढ़े: कोरोना के अंधकार पर प्रहार के लिए देशवासियों ने रात 9 बजे 9 मिनट के लिए जलाएं दीप, मोमबत्ती और फ्लैश लाइट- देखें तस्वीरें
Gujarat: Mother of PM Modi, Heeraben, lights an earthen lamp after turning off all lights at her residence. India switched off all the lights for 9 minutes at 9 PM today & just lit a candle, 'diya', or flashlight, to mark India's fight against #Coronavirus as per PM's appeal. pic.twitter.com/qPQqXAB6Jf
— ANI (@ANI) April 5, 2020
पीएम मोदी ने क्या कहा था:
बता दें कि पीएम मोदी कोरोना से लड़ने को एलाक्र इस हफ्ते शुक्रवार को एक वीडियो जारी करते हुए देश के सभी नागरिकों से लाइट बंद कर दीया जलाने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा,'' हम पांच अप्रैल रविवार को रात 9 बजे अपने घरों की लाइट बंद कर के नौ मिनट तक घर के दरवाजे पर या बालकनी में खड़े रहकर मोमबत्ती या मोबाइल की लाइट जलाए. दुनिया को प्रकाश की ओर जाना है. ऐसा करने से एहसास होगा कि हम अकेले नहीं हैं