कोरोना से हाहाकार: दिल्ली में 206 नए मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5104 हुई, अब तक 64 लोगों ने तोड़ा दम

दिल्ली में 206 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिसके बाद यहां कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5104 हो गई है. राजधानी में कोविड-19 के दोहरीकरण दर का यह 11वां दिन है. कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में अब तक 1468 मरीज इलाज के जरिए ठीक या डिस्चार्ज हो चुके हैं, जबकि 17 लोग वेंटिलेटर पर हैं और अब तक इस संक्रमण की चपेट में आकर 64 लोग दम तोड़ चुके हैं.

कोरोना वायरस का प्रकोप (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ जारी लड़ाई के तहत लॉकडाउन (Lockdown) का तीसरा चरण जारी है, बावजूद इसके कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. भारत के विभिन्न राज्यों से लगातार कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले रिपोर्ट किए जा रहे हैं. देश के तमाम राज्यों में कोरोना वायरस का कोहराम सबसे ज्यादा महाराष्ट्र (Maharashtra) में देखा जा रहा है, जबकि तेज रफ्तार से बढ़ते मामलों में गुजरात (Gujarat) देश का दूसरा राज्य है और राजधानी दिल्ली (Delhi) तीसरे पायदान पर है. बता दें कि राजधानी दिल्ली में अधिकांश इलाके रेड जोन में हैं, लेकिन शराब की दुकानों के खुलने के बाद यहां लॉकडाउन के बावजूद लोग भारी संख्या में अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं.

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के अनुसार दिल्ली में 206 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिसके बाद यहां कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5104 हो गई है. राजधानी में कोविड-19 के दोहरीकरण दर का यह 11वां दिन है. कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में अब तक 1468 मरीज इलाज के जरिए ठीक या डिस्चार्ज हो चुके हैं, जबकि 17 लोग वेंटिलेटर पर हैं और अब तक इस संक्रमण की चपेट में आकर 64 लोग दम तोड़ चुके हैं. यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस का कहर: देश में COVID-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या 49,391 हुई, अब तक 1694 लोगों की हो चुकी है मौत

देखें ट्वीट-

बात करें देश में लॉकडाउन के बावजूद तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस के ताजा आंकड़ों की तो यहां इस वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 49,391 हजार हो गई है, जबकि देश भर में 33,514 केस अब भी एक्टिव हैं. हालांकि अब तक 14,183 मरीज इलाज के जरिए ठीक या डिस्चार्ज हो चुके हैं और अब तक 1694 मरीजों की मौत हो चुकी है.

Share Now

\