न्यूयार्क: संयुक्त राष्ट्र (यूएन) महासचिव एंटोनियो गुटेरेस (Antonio Guterres) ने दुनिया को चेतावनी दी है कि आतंकी समूह (Terrorist Group) कोरोन वायरस (Coronavirus) के प्रकोप का फायदा उठाकर जैविक हमले (Bio-Terrorist Attack) को अंजाम दे सकते है. गुटेरेस ने सभी देशों को सतर्क रहने के लिए कहा है.
कोरोना वायरस महामारी को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में गुरुवार देर रात हुई पहली बैठक के बाद यूएन महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने एक बयान में कहा कि कोविड-19 (COVID-19) महामारी पहले से एक बहुत बड़ी स्वास्थ्य संकट है. इसके असत ही यह अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के रखरखाव के लिए भी महत्वपूर्ण खतरा बना हुआ है. इसके प्रभाव से सामाजिक अशांति और हिंसा में वृद्धि हमारी क्षमता को बीमारी से लड़ने में बहुत कम कर देगा. डब्ल्यूएचओ प्रमुख कोविड-19 महामारी को राजनीतिक रंग दे रहे, चीन की तरफदारी कर रहे: ट्रंप
उन्होंने कहा कि आतंकवादी समूहों को वर्तमान हालात अवसर के रूप में दिख रहे है. क्योकि दुनियाभर की ज्यादातर सरकारों का ध्यान इस समय कोरोनो वायरस महामारी पर है. संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने कहा, "इस महामारी के कारण कमजोरियों और तैयारियों की कमी उजागर हुई है." कोरोना वायरस को लेकर अमेरिका और चीन में ठनी, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में एक दूसरे पर साधा निशाना
इससे पहले गुटेरेस ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की फंडिंग पर पुनर्विचार वाली धमकी की आलोचना की और डब्ल्यूएचओ का बचाव किया. उन्होंने कहा, "मेरा ऐसा मानना है कि डब्लूएचओ का समर्थन किया जाना चाहिए, कोविड-19 के खिलाफ युद्ध जीतने के लिए दुनिया के प्रयासों के लिए यह महत्वपूर्ण है."Coronavirus: चीनी अधिकारीयों को शक- अमेरिकी सेना इस घातक वायरस को वुहान लाई
संयुक्त राष्ट्र महासचिव गुटेरेस ने कहा कि मौजूदा स्वास्थ्य संकट के खत्म होने पर इस बात का अध्ययन करने के लिए समय होगा कि इस तरह की बीमारी कैसे उभरी और इतनी तेजी से कैसे फैल गई. साथ ही इसमें शामिल सभी पक्षों के प्रदर्शन का मूल्यांकन किया जा सकेगा.