मुंबई के शुश्रूषा अस्पताल की 2 नर्सें कोरोना पॉजिटिव, 48 घंटे में सभी मरीजों को डिस्चार्ज करने का निर्देश
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में कोरोना वायरस महामारी का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को शुश्रूषा अस्पताल (Shushrusha Hospital) में दो नर्सों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मच गया.
मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को शुश्रूषा अस्पताल (Shushrusha Hospital) में दो नर्सों (Nurse) के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मच गया. इसके फौरन बाद प्रशासन हरकत में आया और अस्पताल की सभी नर्सों को अस्पताल के अंदर ही क्वारंटाइन (Quarantine) कर दिया.
मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को 27 वर्ष और 42 वर्ष की दो नर्सों का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया. जिसके बाद मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने अस्पताल में ही लगभग 28 अन्य नर्सों को क्वारंटाइन करने के लिए कहा है. बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि सभी नर्सों को कोरोना टेस्ट कराने के लिए कहा गया है. कोरोना वायरस संक्रमण से मुंबई में नौ, पुणे में तीन लोगों की मौत
फिलहाल टेस्ट के नतीजे आने के बाद बीएमसी नर्सों को किसी दूसरे अस्पताल में शिफ्ट करने पर फैसला लेगी. साथ ही अस्पताल प्रशासन से किसी भी नए मरीज की भर्ती नहीं लेने के लिए कहा गया है. और जो अभी अस्पताल में भार्जी है, उन्हें 48 घंटों में डिस्चार्ज करने के लिए कहा गया है. कोरोना की चपेट में पूरा महाराष्ट्र, COVID-19 के 16 नए मामलों के साथ संख्या बढ़कर हुई 1380
उल्लेखनीय है कि कोविड-19 (COVID-19) के संक्रमण के कारण शहर के करीब छह प्राइवेट अस्पतालों को पहले ही सील किया जा चूका है. इसमें मुंबई का वॉकहार्ट अस्पताल (Wockhardt Hospital), जसलोक अस्पताल (Jaslok Hospital), भाटिया अस्पताल (Bhatia Hospital), ब्रीच कैंडी अस्पताल (Breach Candy Hospital), हिंदुजा अस्पताल (Hinduja Hospital) और स्पंदन अस्पताल (Spandan Hospital) शामिल है. इन सभी अस्पतालों के डॉक्टर या तो नर्स एवं पैरा मेडिकल कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित मिले है. देशभर में मुंबई कोरोनो वायरस हॉटस्पॉट बन गया है जहां 1100 से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित है.