देश में COVID-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या 67 हजार के पार, 44029 एक्टिव केस, अब तक 2206 लोगों की हो चुकी है मौत
कोरोना वायरस (Photo Credits: PTI)

कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या देश में लगातार बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ताजे आंकड़ो के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 67152 हो गई है. जिसमें से 44029 एक्टिव केस हैं. वहीं 20917 केस ऐसे हैं जो ठीक हो चुके हैं. आंकड़ो के मुताबिक अब तक कोरोना वायरस से देश में 2206 लोगों की मौत हुई है. कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में महाराष्ट्र अब भी अव्वल बना हुआ है. महाराष्ट्र के कई जिले कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित हैं. जिसमें मुंबई का नाम भी शामिल है. वहीं अन्य राज्यों पर नजर डालें तो रविवार शाम तक राजस्थान में COVID-19 से 2 मौतें हुई और 106 नए मामले सामने आए. जिससे राजस्थान में कुल मामलों की संख्या 3814 और मौतों की संख्या 108 हो गई है.

बता दें कि मंगलवार शाम तक अन्य राज्यों के आंकड़ो पर नजर डालें तो कुछ इस प्रकार है. तेलंगाना में 33 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिसके बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या 1196 हो गई है. जिसमें 415 सक्रिय मामले, और 30 मौतें शामिल हैं. वहीं COVID19 मामलों की संख्या मध्य प्रदेश में 3614 तक पहुंच गई, जिसमें 157 नए मामले आज सामने आए हैं. कुल मामलों में से 1676 रोगी ठीक हो चुके हैं, जबकि 215 अन्य लोगों ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया. गुजरात में COVID19 के 398 नए मामले सामने आए थे. मामलों की कुल संख्या 8195 हो गई है.

ANI का ट्वीट:-

वहीं जम्मू और कश्मीर में 25 नए पॉजिटिव मामले (जम्मू डिवीजन से 2 और कश्मीर डिवीजन से 23) मिले हैं, कुल मामलों की संख्या 861 हो गई है. मरने वालों की कुल संख्या 9 है. इसके अलावा पंजाब में कुल संख्या 1823 हो गई है, जिसमें 61 और लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. संक्रमण के कारण सक्रिय मामले 1626 हैं मौतों की संख्या 31 है. तमिलनाडु में मंगलवार शाम तक 669 नए मामले सामने आए और 3 मौत भी हुई. कुल मामलों की संख्या 7204 और मरने वालों की संख्या 47 हो गई है. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 5195 है.