Close
Search

रक्षा मंत्रालय पहुंचा कोरोना वायरस, वरिष्ठ अधिकारी आया कोविड-19 की चपेट में, कई अधिकारी खुद हुए आइसोलेट

रक्षा सचिव अजय कुमार में बुधवार को कोविड-19 संक्रमण के लक्षण दिखाई दिए थे. जिसके बाद रक्षा मंत्रालय ने उनके संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के लिए व्यापक अभियान चलाया. हालांकि, इस बारे में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया कि रक्षा सचिव कोरोना वायरस से संक्रमित हुए है या नहीं.

देश Dinesh Dubey|
Close
Search

रक्षा मंत्रालय पहुंचा कोरोना वायरस, वरिष्ठ अधिकारी आया कोविड-19 की चपेट में, कई अधिकारी खुद हुए आइसोलेट

रक्षा सचिव अजय कुमार में बुधवार को कोविड-19 संक्रमण के लक्षण दिखाई दिए थे. जिसके बाद रक्षा मंत्रालय ने उनके संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के लिए व्यापक अभियान चलाया. हालांकि, इस बारे में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया कि रक्षा सचिव कोरोना वायरस से संक्रमित हुए है या नहीं.

देश Dinesh Dubey|
रक्षा मंत्रालय पहुंचा कोरोना वायरस, वरिष्ठ अधिकारी आया कोविड-19 की चपेट में, कई अधिकारी खुद हुए आइसोलेट
रक्षा मंत्रालय (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. मंत्री, नेता से लेकर आम नागरिक तक इस महामारी की चपेट में आ रहे है. इस बीच रक्षा मंत्रालय (Defence Ministry) के एक वरिष्ठ अधिकारी के कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित होने की खबर मिली है. जिसके बाद अधिकारी के संपर्क में लोगों की पहचान हो रही है. बताया जा रहा है कि रायसीना हिल्स के साउथ ब्लॉक में मंत्रालय के मुख्यालय में कार्यरत कम से कम 35 अधिकारियों को घरों में ही आइसोलेशन में भेजा गया है.

न्यूज एजेंसी एनएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि रक्षा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है. अधिकारी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की बात का पता चलने पर बड़ी संख्या में रक्षा अधिकारियों ने खुद का कोविड-19 परीक्षण किया. जबकि कई अधिकारी जो उनके संपर्क में आए थे, उन्होंने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है. फिलहाल किसी अन्य रक्षा अधिकारी के जानलेवा वायरस से संक्रमित होने की पुष्टी नहीं हुई है. कोरोना वायरस के मामले बढ़ते ही दिल्ली सरकार ने पांच सदस्यीय समिति का गठन किया

हालांकि, पीटीआई ने बताया कि रक्षा सचिव अजय कुमार में बुधवार को कोविड-19 संक्रमण के लक्षण दिखाई दिए थे. जिसके बाद रक्षा मंत्रालय ने उनके संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के लिए व्यापक अभियान चलाया. हालांकि, इस बारे में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया कि रक्षा सचिव कोरोना वायरस से संक्रमित हुए है या नहीं.

सेना के दो वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि कुमार संक्रमित पाए गए हैं. माना जा रहा है कि सावधानी बरतने के मद्देनजर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी कार्यालय नहीं आए. रक्षा मंत्री, रक्षा सचिव, सेना प्रमुख और नौसेना प्रमुख के कार्यालय दिल्ली के साउथ ब्लॉक के पहले मंजिल पर हैं.

इससे पहले श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के दो कर्मचारियों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद श्रम शक्ति भवन को दो दिन के लिए सील कर दिया गया. श्रम शक्ति भवन में ऊर्जा एवं जल मंत्रालय के भी कार्यालय हैं. इस दौरान सभी कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए कहा गया है.

उधर, कानून मंत्रालय के विधायी विभाग के एक संयुक्त सचिव को कोविड-19 हो गया है. संयुक्त सचिव के सीधे संपर्क में आए अधिकारियों और अन्य कर्मचारियों को 12 जून तक खुद को क्वारंटाइन में रखने का निर्देश दिया गया है.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change