नई दिल्ली: कोरोना वायरस का कहर देश में जारी है. कोविड-19 से पीड़ितों की संख्या देश में 3 लाख 80 हजार के पार चली गई है. देश में कोरोना के चलते पांचवी बार लॉकडाउन बढ़ाया गया है. यही कारण है कि आर्थिक मोर्चे पर हर सेक्टर को बहुत नुकसान झेलना पड़ा है. कई फैक्ट्रियां, कारखाने बंद पड़ गए हैं. जिससे लाखों लोगों की नौकरी चली गई है. इसके साथ ही बड़ी संख्या में प्रवासी मजदुर अपने गृह राज्य वापस लौटे हैं. इसी बीच कर्नाटक से एक अच्छी खबर सामने आ रही है. जहां एक कमर्शियल कॉम्प्लेक्स के मालिक ने तीन महीने के लिए दुकानों का किराया माफ कर दिया है.
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार कर्नाटक के कलबुर्गी में एक कमर्शियल कॉम्प्लेक्स के मालिक ने 3 महीनों के लिए अपनी 65 दुकानों का किराया माफ किया. कॉम्प्लेक्स के मालिक लक्ष्मीनारायण ने कहा कि हर महीने 3,15,000 रुपये तक किराया आता था. लेकिन कोरोना महामारी की वजह से यहां 3 महीने से किसी ने भी दुकान नहीं खोली थी, इसलिए मैंने किराया माफ कर दिया है. यह भी पढ़ें-कोरोना के इलाज के लिए प्राइवेट अस्पतालों का उपयोग करेगा कर्नाटक- चिकित्सा शिक्षा मंत्री के.सुधाकर
ANI का ट्वीट-
कर्नाटक: कलबुर्गी में एक कमर्शियल कॉम्प्लेक्स के मालिक ने 3 महीनों के लिए अपनी 65 दुकानों का किराया माफ किया। कॉम्प्लेक्स के मालिक लक्ष्मीनारायण-"हर महीने 3,15,000रुपये तक किराया आता था। #COVID19 की वजह से यहां 3महीने से किसी ने भी दुकान नहीं खोली थी, इसलिए किराया माफ कर दिया।" pic.twitter.com/xAIojQ4vUV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 19, 2020
वहीं कर्नाटक में कोरोना से संक्रमितों की संख्या 7 हजार 944 हो गई है. इसके साथ ही 2 हजार 847 कोविड-19 के एक्टिव केस हैं. राज्य में 4 हजार 983 लोग कोरोना का इलाज कराकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं. सूबे में 114 लोगों की मौत हुई है.