कोरोना संकट के बीच तमिलनाडु सरकार से मछुआरों की अपील-सात दिन मछली पकड़ने की अनुमति दें

कोविड-19 का प्रकोप देश में थमता नहीं दिखाई पड़ रहा है. कोरोना के लगातार बढ़ते मामलो ने सरकार की चिंता बढ़ा रखी है. कोरोना के चलते देश में लॉकडाउन 3.0 चल रहा है. इसके साथ देश को आर्थिक मोर्चे पर काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. छोटे से लेकर सभी बड़े कारोबार बंद पड़े हुए हैं. इसी बीच तमिलनाडु से एक बड़ी खबर सामने आ रही है.

मछुआरे (Photo Credits-ANI Twitter)

चेन्नई. कोविड-19 (COVID-19) का प्रकोप देश में थमता नहीं दिखाई पड़ रहा है. कोरोना (Coronavirus in India) के लगातार बढ़ते मामलो ने सरकार की चिंता बढ़ा रखी है. कोरोना के चलते देश में लॉकडाउन 3.0 चल रहा है. इसके साथ देश को आर्थिक मोर्चे पर काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. छोटे से लेकर सभी बड़े कारोबार बंद पड़े हुए हैं. इसी बीच तमिलनाडु (Tamil Nadu) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. राज्य के मछुआरों ने सरकार से अपील की है कि उन्हें मछली पकड़ने की अनुमति सात दिन दी जाए.

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार रामेश्वरम में तमिलनाडु सरकार ने स्थानीय मछुआरों को 12 अप्रैल से हफ्ते में 3 दिन समुद्र से मछली पकड़ने की अनुमति दी थी. इन मछुआरों का कहना है कि इतने कम दिन में मछली पकड़ने से उनके पास बेचने के लिए पर्याप्त मछली इकट्ठा नहीं हो पा रही थी. जिसके चलते मछुआरों ने राज्य सरकार से 7 दिन मछली पकड़ने की इजाजत देने का निवेदन किया है. यह भी पढ़े-केरल: लॉकडाउन में ऑनलाइन शिक्षा से महरूम हैं मछुआरों व दिहाड़ी मजदूरों के बच्चे, लैपटॉप-स्मार्टफोन खरीदने के लिए इनके पास नहीं है पैसे

ANI का ट्वीट-

ज्ञात हो कि तमिलनाडु में कोरोना से संक्रमितों की संख्या 4 हजार 58 पहुंच गई है. साथ ही 33 लोगों की कोविड-19 के चलते हुई है. जबकि 1485 लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं. देश में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बुधवार सुबह तक 49,391 हो गई है. इसमें से 33 हजार 514 लोग अभी भी कोविड-19 वायरस से संक्रमित हैं.

Share Now

\