प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के खिलाफ युद्ध में 21 दिनों के लॉकडाउन का एलान किया है. जिसके बाद पूरा शहर थम गया है. लेकिन देश के भीतर बढ़ते कोरोना का प्रकोप कम नहीं हुआ है. कोरोना के कहर ने अब तक देश के भीतर 15 लोगों की जान ले ली है. कोरोना वायरस पीड़ित एक 75 साल की महिला की मौत गुजरात में होने के बाद यह आंकड़ा 15 पहुंचा है, वहीं अब तक राज्य में कोरोना वायरस के 43 पॉजिटिव मामलों का पता चला है. इतना ही नहीं मुंबई में भी एक महिला के मौत की खबर आई है. जो कोरोना वायरस से संक्रमित थी. कोविड-19 संक्रमण के दो नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोनावायरस से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 122 से बढ़कर 124 हो गई है.
बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा गुरुवार की सुबह दिए गए अपडेट के अनुसार देश में कोराना वायरस के अब तक 649 मामले की पुष्टि हुई है, जिनमें 602 भारतीय जबकि 47 विदेशी शामिल हैं. देश में कोरोनावायरस से पीड़ित 43 मरीज ठीक हो चुके हैं. अन्य राज्यों पर नजर डालें तो केरल में 118 मामले दर्ज हुए जिनमें आठ विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. तेलंगाना में 41 लोग संक्रमित पाए गए हैं जिनमें 10 विदेशी, कर्नाटक में कोविड-19 के 41, जबकि गुजरात में मामलों की संख्या एक विदेशी समेत 38 पर पहुंच गई. राजस्थान में कोरोना वायरस मामलों की संख्या दो विदेशी समेत 38, उत्तर प्रदेश में एक विदेशी समेत 37, दिल्ली में एक विदेशी समेत 35, पंजाब में 33 मामले जबकि हरियाणा में 14 विदेशी समेत 30 मामले सामने आए हैं.
वहीं तमिलनाडु में संक्रमण के मामले बढ़कर छह विदेशियों समेत 26 हो गए. मध्य प्रदेश में 15 मामले, लद्दाख में 13, आंध्र प्रदेश और जम्मू कश्मीर में 11-11 जबकि पश्चिम बंगाल में नौ मामले सामने आए हैं. चंडीगढ़ में अभी तक सात लोग संक्रमित पाए गए है और उत्तराखंड में एक विदेशी समेत पांच लोग संक्रमित हैं. बिहार, छत्तीसगढ़ और हिमाचल प्रदेश में तीन-तीन मामले दर्ज हुए जबकि ओडिशा में दो मामलों का पता चला है.( भाषा इनपुट)