कोरोना का कहर: महाराष्ट्र में कोविड-19 के 117 नए मामले आए सामने, राज्य में कुल संख्या 2,801 हुई
नई दिल्ली: कोविड-19 महामारी का कोहराम देश में बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना वायरस रोजाना लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है. कोरोना के बढ़ते हुए मामलो के मद्देनजर ही पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लॉकडाउन को बढाकर 3 मई तक कर दिया है. कोरोना का सबसे अधिक कहर महाराष्ट्र में देखने को मिला है. इसी बीच महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 117 नए लोगों की पुष्टि हुई है. इन आंकड़ों के बाद राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 2,801 पहुंच गई है. कोविड-19 के जो नए केस आए हैं उनमें मुंबई से 66 और पुणे से 44 का समावेश है.
नई दिल्ली. कोविड-19 (COVID-19) महामारी का कोहराम देश में बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) रोजाना लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है. कोरोना के बढ़ते हुए मामलो के मद्देनजर ही पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार को लॉकडाउन (Lockdown in India) को बढाकर 3 मई तक कर दिया है. कोरोना का सबसे अधिक कहर महाराष्ट्र (Maharashtra) में देखने को मिला है. इसी बीच महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 117 नए लोगों की पुष्टि हुई है. इन आंकड़ों के बाद राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 2,801 पहुंच गई है. कोविड-19 के जो नए केस आए हैं उनमें मुंबई (Mumbai) से 66 और पुणे (Pune) से 44 का समावेश है.
बता दें कि मुंबई के धारावी इलाके में पांच और लोगों कोविड-19 से संक्रमित , पाए गए हैं. जिससे इलाके में पीड़ितों की संख्या 60 पहुंच गई है. इसके साथ ही राज्य में 178 लोगों की मौत कोरोना की चपेट में आने से हुई है. जबकि इलाज के बाद 259 लोग रिकवर हुए हैं जिन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया गया है. यह भी पढ़े-महाराष्ट्र: मंत्री जितेंद्र आव्हाड ने अपनी COVID-19 परीक्षण रिपोर्ट जारी की जो आई नेगेटिव
ANI का ट्वीट-
वही राज्य में आवास मंत्री जितेंद्र आव्हाड से जुड़े कुछ लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद सोमवार को महकमे में हड़कंप मच गया था. जिसके बाद एनसीपी नेता ने खुद को होम क्वॉरेंटाइन कर लिया था. लेकिन आज उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी कि मेरी टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है.