कोरोना वायरस: महाराष्ट्र में सबसे पहले COVID-19 के पॉजिटिव पाए गए दोनों मरीज हुए ठीक, अस्पताल से मिली छुट्टी
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: IANS)

मुंबई: कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले तेजी के साथ पूरे देश में बढ़ रहे हैं. इस महामारी का सबसे ज्यादा किसी राज्य में यदि प्रकोप देखा जा रहा है वह है महाराष्ट्र. इस राज्य में अब तक 122 मामले पॉजिटिव पाए गए है. वहीं सिर्फ एक दिन में मुंबई से 5 तो और मुंबई से सटे ठाणे में 1 कोरोना के पॉजिटिव मामले पाए गए है. हालात ना बिगड़े पीएम मोदी द्वारा देश को 21 दिनों के लिए लॉकडाउन की घोषणा से पहले प्रदेश में उद्वव सरकार द्वारा पहले धारा 144 लगाया गया. वहीं एक दिन बाद पूरे राज्य में कर्फ्यू  लगाया दिया. इसके बाद भी कोरोना के मामलों में कमी नहीं देखा गया. इस बीच माहराष्ट्र से वे दो पहले मरीज जो प्रदेश में सबसे पहले पाए गए थे. उनके बारे में ठीक होने की खबर है.

महाराष्ट्र स्वास्थ विभाग की के अनुसार प्रदेश में सबसे पहले जो दो मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. उन्हें पूरी तरफ से ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. वहीं महाराष्ट्र स्वास्थ विभाग की तरफ से यह बताया गया कि दो अन्य मरीज जो मुंबई औरंगाबाद के थे उनके भी ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. यह भी पढ़े: केरल में कोरोना वायरस से संक्रमित आज 9 नए मामले आए सामने, कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की संख्या पहुंची 118

कोरोना के दो पहले मरीज हुए ठीक:

 

बता दे कि कोरोना को लेकर अब तक पूरे देश में 10 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं संक्रमित लोगों की बात करे तो आंकड़ा 606 पहुंचा गया है. यदि लोगों में मरने वालों की बात करे महाराष्ट्र से चार मौते हुए हैं. बाकी इसमें दिल्ली, कर्नाटक, समेत दूसरे अन्य राज्य शामिल हैं.