महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी: आज कोविड-19 के 1602 नए मामले आए सामने, 44 की हुई मौत; कुल संख्या 27,524 पहुंची
कोरोना का कोहराम भारत में तेजी से बढ़ रहा है. इस खतरनाक वायरस से निपटने के लिए केंद्र सहित राज्य सरकारें अपने स्तर पर काम कर रही हैं. कोरोना को लेकर पीएम मोदी ने 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया हुआ है. कोरोना को लेकर महाराष्ट्र देश में टॉप पर बना हुआ है. इसी बीच महाराष्ट्र राज्य स्वास्थ विभाग ने आंकड़े जारी कर बताया कि गुरुवार को सूबे में कोरोना के 1602 नए मामले सामने आए हैं.
मुंबई. कोरोना (Coronavirus in India) का कोहराम भारत में तेजी से बढ़ रहा है. इस खतरनाक वायरस से निपटने के लिए केंद्र सहित राज्य सरकारें अपने स्तर पर काम कर रही हैं. कोरोना को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया हुआ है. कोरोना को लेकर महाराष्ट्र देश में टॉप पर बना हुआ है. इसी बीच महाराष्ट्र राज्य स्वास्थ विभाग (State Health Department) ने आंकड़े जारी कर बताया कि गुरुवार को सूबे में कोरोना के 1602 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में अब तक 1 हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है. साथ ही महाराष्ट्र (Maharashtra) में फिलहाल कोरोना के 20 हजार 441 कोरोना के एक्टिव केस हैं.
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 27524 हो गई है. वहीं मायानगरी मुंबई में कोरोना के 16 हजार से ज्यादा संक्रमित मरीज हैं. राज्य में एक हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. इसके साथ ही अब तक 6 पुलिस वालों की कोरोना की चपेट में आने से मौत हुई है. यह भी पढ़े-महाराष्ट्र: पुलिसकर्मियों पर COVID-19 का कहर, 1001 संक्रमित, 8 की मौत- 851 एक्टिव केस
ANI का ट्वीट-
ज्ञात हो कि देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या गुरुवार को 78 हजार से पार चली गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार भारत में 78 हजार 03 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं. देश में मौजूदा समय में कोविड-19 के 49 हजार 219 सक्रिय मामले हैं. जबकि 26 हजार 234 लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. साथ ही इस खतरनाक वायरस की चपेट में आने से 2 हजार 549 लोगों की मौत हुई है.