नई दिल्ली: देशभर में कोरोना वायरस से हाहाकार मचा हुआ है. इसी बीच खबर आ रही है कि महाराष्ट्र (Maharashtra) में पुणे (Pune) शहर के शिकारपुर (Shikrapur) इलाके की 62 प्रेग्नेंट महिलाओं को क्वारंटाइन किया गया है. ANI न्यूज की खबर के अनुसार ये महिलाएं उस सोनोग्राफर के संर्पक में आईं थी जिसका कोरोना वायरस (Coronavirus) जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. पुणे जिला परिषद सीईओ ए प्रसाद (A Prasad) के अनुसार ये सभी महिलाएं 6 से 8 अप्रैल के बीच सोनोग्राफर के संपर्क में आईं थीं. प्रसाद ने बताया कि इन महिलाओं में किसी भी महिला के अंदर कोरोना का लक्षण दिखाई नहीं दिया है.
बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार यानि आज बताया कि देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 (COVID-19) के कुल 826 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस घातक वायरस ने 28 और लोगों की जिंदगी छीन ली है. साथ ही अब तक कुल 1514 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं. मंत्रालय ने कहा है कि कोराना संक्रमित मरीजों के उपचार के बाद स्वस्थ होने की दर 12.02 प्रतिशत है.
62 pregnant women from Shikrapur put under institutional quarantine after they came in contact with a sonographer who has tested positive for COVID19. These women came in contact with him b/w 6-8 Apr. None of the women have any COVID19 symptoms: A Prasad, Zila Parishad CEO, Pune pic.twitter.com/VJOm7c6gaf
— ANI (@ANI) April 16, 2020
यह भी पढ़ें- मुंबई में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या पहुंची दो हजार के पार
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा गुरुवार शाम 5 बजे जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 12,759 हो गई है. वर्तमान में 10,824 सक्रीय मरीज है, जबकि महामारी से पीड़ित 420 लोगों की मौत हो गई है. इलाज के बाद पूर्ण रूप से स्वस्थ हुए कुल 1514 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.