कोरोना वायरस से मध्यप्रदेश में पहली मौत, इंदौर के एमवाय अस्पताल में चल रहा था इलाज
मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस से पहली मौत हुई है। उज्जैन की रहने वाली महिला को इंदौर के एमवाय अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था, जहां उसकी आज मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार उज्जैन निवासी महिला सर्दी जुकाम से पीड़ित थी और उसे इंदौर के एमवाय अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था. उसकी बुधवार को ही कोरोनावायरस पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी, शाम होते तक उसकी मौत हो गई.
इंदौर: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना वायरस ( Madhya Pradesh ) से पहली मौत हुई है. उज्जैन की रहने वाली महिला को इंदौर के एमवाय अस्पताल (Hospital) में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था, जहां उसकी आज मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार उज्जैन निवासी महिला सर्दी जुकाम से पीड़ित थी और उसे इंदौर के एमवाय अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था. उसकी बुधवार को ही कोरोनावायरस पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी, शाम होते तक उसकी मौत हो गई. बताया गया है कि महिला को सर्दी जुकाम होने पर 22 मार्च को उज्जैन के अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
हालत बिगड़ने और कोरोना वायरस के लक्षण पाए जाने पर महिला को इंदौर उपचार के लिए भेजा गया.उसका इंदौर के एमवाय अस्पताल में इलाज चल रहा था और बुधवार को ही नमूनों की जांच में उसके कोरोनावायरस पीड़ित होने की पुष्टि हुई थी. जिलाधिकारी लोकेश जाटव ने महिला की मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि जिस महिला की मृत्यु हुई है वह 65 वर्ष की थी और वह हाई डायबिटिक थी साथ ही वह श्वास रोग से पीड़ित थी. यह भी पढ़े: Coronavirus: कोरोना वायरस का कहर जारी, विश्वभर में मरने वालों का आंकड़ा 20 हजार के पार पहुंचा-रिपोर्ट
ज्ञात हो कि राज्य में अब तक कोरोना वायरस से पीड़ित 15 लोग पाए गए हैं. इनमें से 6 जबलपुर, चार इंदौर, दो भोपाल और ग्वालियर, शिवपुरी एवं उज्जैन का एक-एक मरीज है। उज्जैन के मरीज की मौत हो गई है.