कोरोना से जंग: यूपी के गौतमबुद्ध नगर घर-घर तक बैंक मित्र के जरिए की जा रही है मदद

कोरोना वायरस इस वक्त पूरे भारत में लिए चुनौती बनी हुई है. कोरोना संक्रमण से बचने के लिए लोगों को लॉकडाउन के पूर्णबंदी का पालन करना है लेकिन इस दौरान घर की जरूरतें पूरी करना भी चुनौती है. ऐसे उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में एक नायाब तरीका अपनाकर लोगों तक पैसे पहुंचाने की कोशिश की जा रही है. इससे लोगों को घर से बाहर आना भी नहीं पड़ रहा है और उन्हें पैसे भी मिल जा रहे हैं. दरअसल बैंक मित्र की सहायता से लोगों तक पैसे पहुंचाए जा रहे हैं. 19 स्थानों पर इसकी सुविधाएं दी जा रही है. बता दें कि गौतमबुद्ध नगर जिले में सोमवार को कोरोनावायरस के 14 नए मामले सामने आए, और इसके साथ ही जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 129 हो गई थी.

लॉकडाउन की प्रतीकात्मक तस्वीर IANS

कोरोना वायरस इस वक्त पूरे भारत में लिए चुनौती बनी हुई है. कोरोना संक्रमण से बचने के लिए लोगों को लॉकडाउन के पूर्णबंदी का पालन करना है लेकिन इस दौरान घर की जरूरतें पूरी करना भी चुनौती है. ऐसे उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में एक नायाब तरीका अपनाकर लोगों तक पैसे पहुंचाने की कोशिश की जा रही है. इससे लोगों को घर से बाहर आना भी नहीं पड़ रहा है और उन्हें पैसे भी मिल जा रहे हैं. दरअसल बैंक मित्र की सहायता से लोगों तक पैसे पहुंचाए जा रहे हैं. 19 स्थानों पर इसकी सुविधाएं दी जा रही है. बता दें कि गौतमबुद्ध नगर जिले में सोमवार को कोरोनावायरस के 14 नए मामले सामने आए, और इसके साथ ही जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 129 हो गई थी.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने शनिवार को कहा, राज्य में आगामी 30 जून तक हर सामूहिक कार्यक्रम पर रोक रहेगी. उसके बाद परिस्थितियों पर विचार करते हुए कोई निर्णय लिया जाएगा. सीएम योगी ने कहा इस वर्ष सभी धर्म गुरुओं ने मुस्लिम भाइयों से घर पर ही रहकर नमाज वगैरह अदा करने की अपील की है.

ट्वीट:- 

गौरतलब हो कि भारत में पिछले 24 घंटों में 1594 नए मामले सामने आए हैं और 51 मौतें हुईं है. भारत में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 29,974 हो गई है जिसमें 22010 सक्रिय मामले, 7027 ठीक या विस्थापित किए हैं. इसके अलावा 937 मौतें शामिल हैं.स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक रिकवरी में तेजी भी दर्ज की गई है.

Share Now

\